सनबीम को मिला स्कूल एक्सीलेंस अवार्ड

12 विभिन्न कैटगरीज के प्राइज में वरुणा, अन्नपूर्णा व लहरतारा ब्रांच बने विनर

VARANASI: पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स की ओर से 'स्कूल एक्सीलेंस अवार्ड' सनबीम स्कूल के खाते में गया है। यह अवार्ड प्रदेश में स्कूली शिक्षा को क्वालिटी के लेवल पर सर्वश्रेष्ठ बनाने के लिए प्रदान किया जाता है। डिस्ट्रिक्ट इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन एंड ट्रेनिंग (डीआईईटी) की ओर से लखनऊ स्थित पीएचडी चैंबर की बिल्डिंग में आयोजित समारोह में सनबीम ग्रुप को एक बार फिर यह अवार्ड मिला। क्ख् विभिन्न कैटगरीज के प्राइज में सनबीम लहरतारा ब्रांच को 'एक्सीलेंस इन ड्राइविंग इनोवेशन' व अन्नपूर्णा नगर ब्रांच को 'एक्सीलेंस इन क्लास रूम टीचिंग' कैटगरी में विनर डिक्लेयर किया गया। इस क्रम में वरुणा ब्रांच को 'एक्सीलेंस इन टीचर्स डेवलपमेंट' में रनअप व बेस्ट रिजल्ट में सेकेंड रनअप प्राइज मिला। इसके अलावा चीफ गेस्ट सूबे के व्यावसायिक शिक्षा व कौशल विकास मंत्री डॉ। अभिषेक मिश्र ने वरुणा ब्रांच को 'एक्सीलेंस इन कम्यूनिटी', लहरतारा को 'एक्सीलेंस इन टीचर्स डेवलपमेंट' कैटगरी का एप्रिसेएशन अवार्ड दिया। सनबीम ग्रुप के चेयरमैन दीपक मधोक, डायरेक्टर भारती मधोक, डिप्टी डायरेक्टर अमृता बर्मन, असिस्टेंट डायरेक्टर प्रतिमा गुप्ता, अधिशासी निदेशक हर्ष मधोक ने इस अचीवमेंट पर प्रसन्नता जाहिर की है।