वाराणसी (ब्यूरो): श्री आदिमहादेव काशी धर्मालय मुक्ति न्यास द्वारा लगाए गए श्री आदिविश्वेश्वर के मॉडल को अब लखनऊ के लोग भी देखेंगेपांच दिनों तक इंग्लिशिया लाइन के शिक्षा मंदिर में लगी प्रदर्शनी अब लखनऊ में लगायी जाएगीइस प्रदर्शनी को देखने के लिए काफी दूर दराज से लोग और अपने शहर में लगाने के लिए इच्छा जाहिर की

प्रदर्शनी का समापन

भारतीय शिक्षा मंदिर में 1 से 5 अगस्त प्रदर्शनी व श्री आदिविश्वेश्वर के मॉडल को लगाया गया था, जिसका समापन शनिवार को हुआन्यास के संरक्षक एवं इंडियन एसोसिएशन इंडस्ट्रीज के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आरके चौधरी ने कहा कि बताया कि धर्म रक्षा प्रदर्शनी और मॉडल को देख कर के हमको पूरा विश्वास हो गया है कि हम लोग अपने मिशन को बहुत ज्यादा समय पूर्ण करने में नहीं लगाएंगेप्रदर्शनी आदि विश्वेश्वर मंदिर की मुक्ति में मील का पत्थर साबित होगीअरुण अग्रवाल, अनुज डिडवानिया, प्रशांत अग्रवाल, मनोज मद्देशिया का अभिनंदन किया गयान्यास के संयोजक डॉराम प्रसाद सिंह ने बताया कि यह प्रदर्शनी अब लखनऊ में लगाई जाएगी

यह रहे मौजूद

इस अवसर पर संजीव चंद्र त्रिपाठी, अनुराग त्रिवेदी, सुनील अग्रवाल, संजय रस्तोगी, नवीन सिंह, अजय शास्त्री, दिनेश जैन, अंजनी सिंह, रवि गुप्ता, एके मिश्र, अनुपम देवा, उमाशंकर श्रीवास्तव, मनीष कटारिया, एके गुप्ता मौजूद थे