वाराणसी (ब्यूरो)पूर्वांचल में जब अंसारी बंधुओं की तूती बोलती थी और कोई भी उनके सामने सिर नहीं उठा सकता था, उस वक्त हिंदू व हिंदुत्व की लड़ाई लडऩे वाले भाजपा के विधायक कृष्णानंद राय ने बाहुबलियों के न सिर्फ सियासी साम्राज्य को ढहा दिया था, बल्कि जिले से लेकर लखनऊ तक आमने-सामने का मुकाबला भी किया थाजयश्रीराम का नारा बुलंद करने वाले भाजपा विधायक को वर्चस्व की लड़ाई में अपनी जान गंवानी पड़ी

पहली बार बना विधायक

अस्सी के दशक से अंसारी परिवार का सियासी प्रभुत्व बढऩा तब शुरू हुआ, जब अफजाल अंसारी 1985 में पहली बार विधायक चुने गएधीरे-धीरे बड़े भाई की सियासत ने छोटे भाई मुख्तार अंसारी को जरायम की दुनिया में बड़ा बना दियाअंसारी बंधुओं के बढ़ते वर्चस्व के सामने भाजपा ने 1996 में कृष्णानंद राय को पहली बार मैदान में उतारावह अंसारी बंधुओं से पटखनी खा गएइसके बाद वर्ष 1998-99 में दूसरी बार भी उन्हें हार का मुंह देखना पड़ातीसरी बार 2002 के चुनाव में कृष्णानंद राय ने आठ हजार मतों से हराकर अफजाल अंसारी की पांच बार की विधायकी पर ब्रेक लगा दिया.

खतरे में सियासी जमीन

अफजाल अंसारी को हराने से एक तरफ जहां अंसारी परिवार को सियासी गढ़ दरकने का खतरा सताने लगा, वहीं दूसरी तरफ माफिया मुख्तार अंसारी के पूर्वांचल में आपराधिक वर्चस्व के खात्मे की चिंता खाने लगी थीविधायक बनने के बाद कृष्णानंद राय का मुहम्मदाबाद व लखनऊ में मुख्तार से आमना-सामना भी हुआ थाकई बार टकराव की नौबत में भाजपा विधायक का पलड़ा भारी पड़ा थाअंसारी बंधु के मजबूत वोट बैंक यादव व अनुसूचित जाति में उनकी पैठ से सियासी जमीन खतरे में पड़ गई थी.

रची गई हत्या की साजिश

कृष्णानंद से हार के बाद अफजाल अंसारी ने विधायक का चुनाव नहीं लड़ाइसके बाद कृष्णानंद राय की हत्या की साजिश रची गई थीसटिक मुखबिरी पर बसनियां चट्टी के पास उन्हें व उनके छह साथियों को गोलियों से भून दिया गयावर्चस्व की इस लड़ाई में निडर कृष्णानंद राय की लोकप्रिय राजनीति एक छोटे से सफर में ही रक्तरंजित हो गई.

बीएचयू से पढ़कर आए

कृष्णानंद राय ने कक्षा पांच तक की पढ़ाई अपने गांव के ही प्राथमिक स्कूल में की थीआगे की पढ़ाई उन्होंने बनारस के सेंट्रल हिंदू ब्वायज स्कूल से कियायहां से 12वीं पास करने के बाद उन्होंने बीएससी पाठ्यक्रम में बीएचयू में दाखिला लिएयहां वह पहले से छात्र राजनीति में सक्रिय मनोज सिन्हा के संपर्क में आएबीएचयू से पढ़ाई खत्म करने के बाद कृष्णानंद राय बिल्डिंग, कंस्ट्रक्शन और कोयला आदि के व्यवसाय में उतर गएवह पीडब्ल्यूडी की ठेकेदारी से लेकर कोल माइंस के ठेके तक में शामिल होने लगे। 1996 के विधानसभा चुनाव में उन्हें बीजेपी ने मुहम्मदाबाद सीट से पहली बार उम्मीदवार बनाया, जिसके बाद वह सक्रिय राजनीति में आ गए थे