-हवाई अड्डे पर तीन आतंकियों के घुस आने की बात सुन मची अफरातफरी

-आपरेशन खत्म होने पर पता चला था मॉकड्रिल, तब पैसेंजर्स ने ली राहत की सांस

VARANASI

मंगलवार को बाबतपुर एयरपोर्ट पर अचानक अफरा तफरी मच गई। हर कोई जान बचाकर भागने के लिए मजबूर दिखा। लोग समझ ही नहीं पा रहे थे कि हो क्या रहा है। इसी बीच सुरक्षा बलों ने तीन आतंकियों के एयरपोर्ट में घुसने की बात कह उन्हें मार गिराने के लिए आपरेशन शुरू कर दिया और कुछ ही देर में तीनों आतंकी ढेर भी हो गए।

और QRT हो गई फास्ट

घबराइये मत ये कोई रियल आतंकी मुठभेड़ नहीं बल्कि मंगलवार को लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट पर मॉक ड्रिल किया जा रहा था। इस दौरान लगभग आधे घंटे तक चली मुठभेड़ के बाद सुरक्षा बलों ने अंदर घुसे तीन आतंकियों को ढेर कर उनके पास से गोला बारुद भी बरामद किया। मॉक ड्रिल के दौरान सीआईएसएफ को दोपहर करीब एक बजे सूचना मिली कि एक आतंकी एमटी गेट से जबकि दो आतंकवादी टॉवर नंबर क्ख् के पास से आपरेशनल एरिया में प्रवेश कर रहे हैं। इस पर सीआईएसएफ की क्यूआरटी (क्विक रिएक्शन टीम) एक्टिव हो गई और क्यूआरटी सहित चालीस जवानों ने तत्काल एमटी गेट व गेट संख्या चार से ऑपरेशनल एरिया की ओर पहुंचकर मोर्चा संभाल लिया। सभी ने आतंकवादियों की जानकारी लगाने के साथ ही उनके संग मुठभेड़ कर उन्हें ढेर कर दिया। इस दौरान पैसेंजर्स को सेफ एरिया में भेज दिया गया था।