-बोले राजनाथ सिंह, राज्य करें मांग तो केंद्र देगा इंटीग्रेटेड सिक्योरिटी सिस्टम

VARANASI

केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कचहरी में मिले हैंड ग्रेनेड पर कहा कि यह पूरा मामला राज्य सरकार की सुरक्षा व्यवस्था का है। बनारस को लेकर सतर्कता बरती जा रही है। खुफिया एजेंसियां पूरी तरह सर्तक हैं। जनता को सुरक्षा तंत्र पर भरोसा रखना चाहिए। जिससे कि उनका मनोबल ऊंचा रहे। सर्किट हाउस में मीडिया से बातचीत करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि राज्य सरकार अगर सहयोग मांगता है तो उसे केंद्र की ओर से इंटीग्रेटेड सिक्योरिटी सिस्टम सपोर्ट मुहैया कराया जाएगा। केंद्रीय गृहमंत्री शनिवार शाम करीब छह बजे बीएसएफ के विमान से बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचे। जहां से वे सड़क मार्ग से सर्किट हाउस पहुंचे। रविवार को राजनाथ सिंह सारनाथ से निकलने वाली धम्म चेतना यात्रा में शामिल होंगे।

बंद हुआ कचहरी

कचहरी में शनिवार सुबह साढ़े नौ बजे हैंड ग्रेनेड मिलने की सूचना से ही हड़कंप मच गया। पुलिस जहां परिसर को खाली कराने में जुट गई। वहीं हाईकोर्ट के आदेश पर कचहरी को बंद करा दिया गया। हाईकोर्ट से जिला जज को मिले आदेश के बाद तुरंत कचहरी बंद करने का आदेश जारी कर दिया गया।