वाराणसी (ब्यूरो)वाराणसी में कोरोना के केस मिलने पूरी तरह से बंद हो गए थे, जिसके बाद प्रशासन ने कोरोना प्रोटोकॉल के नियम भी खत्म कर दिए थे, लेकिन एक बार फिर जिले में कोरोना के केस मिलने लगे हैंबुधवार को जिले में एक बार फिर कोरोना के एक पॉजिटिव केस मिले हैंहालाकि प्रत्येक दो से तीन दिनों के अंतराल पर कोरोना के केस मिलने से अब भी लोगों को सतर्कता बरतने की अपील शासन स्तर पर की जा रही हैवहीं, कोरोना के केस मिलने के बाद वाराणसी में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 6 हो गई हैजिले में पॉजिटिविटी रेट 0.03 प्रतिशत हो गई हैवहीं रिकवरी रेट घट कर 99.86 परसेंट पर आ गई है.

होम आइसोलेट किया गया

बुधवार को मिले संक्रमित मरीज़ को होम आइसोलेट कर के उनका इलाज किया जा रहा है, और उनका सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा गया हैवाराणसी में वर्तमान में फिलहाल एक भी मरीज़ कोविड अस्पताल में एडमिट नहीं हैवाराणसी में कोविड की तीसरी लहर 1 दिस्संबर 2021 से शुरू हुई थीइस दौरान अब तक 600298 जांच रिपोर्ट सामने आ चुके हैं, जिसमें से 13519 कोविड पॉजिटिव केस मिले हैंवहीं 586779 की रिपोर्ट निगेटिव आई हैकोरोना की तीसरी लहर में अबतक कुल 13384 मरीज होम आइसोलेशन और 116 मरीज़ अस्पताल से स्वस्थ हो चुके हैंबुधवार को 4316 लोगों के सैंपल कलेक्ट किये गए हैं, जिन्हें जांच के लिए भेजा गया है.

सैंपलिंग बढ़ाने का निर्देश

कोरोना की चौथी लहर की आहट से ही स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया हैकारण कि प्रदेश के कुछ हिस्सों में कोरोना के मामले बढऩे लगे हैंएहतियातन मुख्य चिकित्सा अधिकारी डासंदीप चौधरी ने निर्देश दिया है कि सभी अस्पतालों में कोरोना की सैंपङ्क्षलग की जाएताकि अधिक से अधिक लोगों की टेङ्क्षस्टग हो सकेमालूम हो कि सैंपङ्क्षलग के सुविधा तक सभी अस्पतालों में कर दी जाती है, लेकिन आरटी-पीसीआर जांच की सुविधा चिकित्सा विज्ञान संस्थान, बीएचयू के एमआरयू लैब व कबीरचौरा स्थित श्रीशिव प्रसाद गुप्त मंडलीय अस्पताल में हैंएमआरयू लैब की क्षमता प्रतिदिन 6000 सैंपल व कबीरचौरा अस्पताल में 2000 सैंपल जांच की क्षमता है.