-कम खर्च में बेहतर इलाज की सुविधा के लिए SS हॉस्पिटल BHU में शुरू हुआ अमृत फार्मेसी

-सेंट्रल हेल्थ मिनिस्टर फॉर स्टेट अनुप्रिया पटेल ने फार्मेसी का किया लोकापर्ण

VARANASI

महंगे इलाज के चलते चिकित्सकीय सुविधाओं से वंचित रह जाने वाले मरीजों के लिए यह खबर खास है। जी हां, अब बीएचयू के एसएस हॉस्पिटल में उन्हें ऑकोलॉजी, कैंसर, कार्डियक वैस्कूलर, आर्थोपेडिक इम्प्लान्ट से सम्बन्धी विभिन्न दवाएं व उपकरण 70 परसेंट कम दाम पर उपलब्ध होंगे। सेंट्रल गवर्नमेंट के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की महत्वाकांक्षी योजना अमृत फार्मेसी का लोकार्पण शुक्रवार को सेंट्रल हेल्थ मिनिस्टर फॉर स्टेट अनुप्रिया पटेल ने किया।

PM की पहल पर हुई शुरुआत

उन्होंने कहा कि पीएम नरेन्द्र मोदी की पहल पर पूरे देश में इस प्रकार की अमृत फार्मेसी को शुरू किया जाना है। यूपी में यह पहली फार्मेसी है। यहां से पेशेंट्स को सस्ती दवा उपलब्ध होगी। उन्होंने कहा कि के बीएचयू के एसएस हॉस्पिटल में गरीब मरीजों का इलाज होता है। इसको केंद्र सरकार द्वारा हर संभव सहयोग दिलाया जायेगा। अध्यक्षता करते हुए वीसी प्रो। गिरीश चंद्र त्रिपाठी ने कहा कि सेंट्रल गवर्नमेंट की इस योजना से गरीब मरीजों को सीधे तौर पर लाभ मिलेगा। इस अवसर पर आईएमएस के डायरेक्टर प्रो। वीके शुक्ला ने अपने विचार रखे। एसएस हॉस्पिटल के एमएस डॉ। ओपी उपाध्याय ने वेलकम किया और हेल्थ मिनिस्टर से हॉस्पिटल को और सहयोग दिलाने का अनुरोध किया। संचालन हॉस्पिटल के असिस्टेंट रजिस्ट्रार मनोज कुमार गुप्ता ने तथा थैंक्स केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय से संबंधित उपक्रम 'अमृत फार्मेसी' एचएलएल के चेयरमैन आरपी खण्डेलवाल ने दिया। समारोह में बड़ी संख्या में डॉक्टर्स व स्टाफ मौजूद थे।