-फ‌र्स्ट अप्रैल को पुलिस बन गयी अप्रैल फूल

-झूठी सूचनाओं पर पूरी दिन करती रही भागदौड़

1ड्डह्मड्डठ्ठड्डह्यद्ब@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

ङ्कन्क्त्रन्हृन्स्ढ्ढ

फ‌र्स्ट अप्रैल की सुबह खाकी के लिए टेंशन भरी रही और पूरा दिन ये भागदौड़ में बीता। अप्रैल के पहले दिन लोगों बेवकूफ बनाने वालों ने पुलिस को भी नहीं बख्शा। फर्जी खबरों की सूचना देकर परेशान करते रहे। पुलिस सूचनाओं को सच मानकर इधर से उधर दौड़ती रही। सुबह ही मंडुवाडीह में हत्याकर युवक की लाश पोखरे में फेंके जाने की खबर उड़ी। पुलिस मौके पर पहुंची तो मामला फर्जी निकला।

दो हत्याओं की सूचना

मंडुवाडीह के बाद रोहनिया में हत्या की सूचना से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। मोबाइल पर व्हाट्स एप्प मीडिया ग्रुप पर दनादन खबरें दौड़ने लगीं। लगभग हर ग्रुप में शामिल किसी न किसी पुलिस वाले के जरिए अधिकारियों तक सूचना पहुंचती रही। सूचना को सच मानकर थानेदार मौके पर भागे लेकिन मामला झूठा निकला। दोपहर में भी कई जगहों पर मारपीट और दूसरी फर्जी सूचनाओं के कारण पुलिस परेशान रही। मिर्जामुराद में चेन स्नेचिंग की सूचना के बाद भी पुलिस दौड़ी। जांच के लिए पुलिस पहुंची तो अप्रैल फूल की बात सामने आई। कंट्रोल रूम पर भी कई बार फर्जी सूचनाओं से पुलिस परेशान रही।