वाराणसी (ब्यूरो)नगर निकाय चुनाव का रिजल्ट आते ही बाजार का माहौल गर्म हो गया हैमहंगाई ने एक बार फिर बजट बिगाड़ा शुरू कर दिया हैगत 15 दिनों में आटा-बेसन, चीनी और अरहर की दाल जैसी रोजमर्रा वस्तुओं के दाम में अचानक उछाल आ गया हैअरहर दाल की कीमत में रिकार्ड 25 से 30 रुपये तक वृद्धि हो गई हैवहीं आटा का रेट भी 6 रुपये बढ़ गया हैरही सही कसर थोक व फुटकर बाजारों के बीच हावी हो चले बिचौलिया पूरी कर दे रहे हैं

घरेलू बजट पर असर

खाद्य वस्तुओं के दाम में इस बढ़ोतरी ने लोगों के घरेलू बजट पर खास असर डाला है क्योंकि यह महीना स्कूलों में बच्चों के एडमिशन, नए सत्र के लिए फीस आदि जमा करने का हैइसके अलावा समर वोकेशन में बच्चों की डिमांड भी पूरी करनी होती हैइन झंझावत भरी जिदंगी में महंगाई ने और बिगाड़ दिया हैअलग-अलग क्वालिटी की अरहर दाल थोक में 116-125 रुपये किलो बिक रही हैजबकि गली-मोहल्लों की दुकानों पर 150 रुपये/किलो का रेट हैजानकारों का तर्क है कि पिछले दिनों की बेमौसम बारिश में गेहूं की फसल खराब होने के कारण आटे की कीमत में बढ़ोतरी हुई है.

बढ़ती महंगाई में चुनाव का कोई रोल नहीं हैयह सिर्फ बिचौलियों का खेल हैसरकार व प्रशासन को ऐसे लोगों पर शिकंजा कसना चाहिए.

संजय गुप्ता, युवा व्यापारी

पिछले पांच से दिन से दाल का रेट फिर से बढऩे लगा हैतीन महीने पहले 120 रुपये पर आकर दाल का दाम रुक गया थाअब सरकार जनता के बारे में नहीं सोचती है

संतोष यादव, साड़ी व्यवसायी

पिछले साल साल से खाने-पीने के सामान पर सरकार का कंट्रोल नहीं हैबड़े कारोबारी जब चाहते हैं दाल, आटा समेत अन्य चीजों का दाम बढ़ा देते हैं.

संगीता विश्वकर्मा, अधिवक्ता

अब तो पब्लिक को राहत की बात पुरानी हो गई हैकभी पेट्रोल, कभी अनाज तो कभी अन्य सामान पर महंगाई की मार रहती हैसरकार की आंख भी बंद रहती है.

सौरभ राजपूत, सर्विसमैन