-सेना भर्ती में शामिल होने के लिए आज है आखिरी दिन, शनिवार को गोरखपुर के सहजनवा, गोरखपुर व चौरीचौरा तहसील के कैंडीडेट्स ने लिया हिस्सा

-रविवार को मऊ जिले की होगी भर्ती, 10 हजार से अधिक कैंडीडेट्स के आने की सूचना से सेना व पुलिस प्रशासन हुआ अलर्ट, तैयारी की तेज

VARANASI

किसी बड़े काम के लगभग पूरा हो जाने के बाद एक पुरानी कहावत प्रचलित है कि हाथी तो निकल गया बस अब पूछ निकलना बाकी है। कुछ ऐसा ही हाल रणबांकुरे स्टेडियम कैंटोन्मेंट में चल रही सेना भर्ती का है। यहां क्0 दिनों से चल रही सेना भर्ती का रविवार को लास्ट डे है लेकिन सेना संग पुलिस के माथे पर चिंता की लकीरें साफ दिख रही हैं क्योंकि अंतिम दिन मऊ जिले के कई तहसीलों के युवा भर्ती में हिस्सा लेंगे। इनकी संख्या क्0 हजार से ऊपर बताई जा रही है। जिसके बाद इनको मैनेज करने के लिए सेना सहित पुलिस व प्रशासन भी अपने स्तर पर जुट गया है। वहीं शनिवार को गोरखपुर की तीन तहसीलों के करीब नौ हजार कैंडीडेट्स ने भर्ती में हिस्सा लिया।

बढ़ाई गई निगरानी

वैसे तो सेना भर्ती के दौरान अब तक कोई बड़ी घटना नहीं हुई। इसके बाद भी भर्ती कार्यालय काफी अलर्ट है। भर्ती निदेशक का कहना है कि रोज की तरह लास्ट डे भी पूरी मुस्तैदी रहेगी। प्रशासन को कहा जा चुका है कि अंतिम दिने भर्ती में शामिल होने के लिए मऊ जिले के करीब क्क् हजार युवाओं ने रजिस्ट्रेशन कराया है। अगर इनमें से कुछ अनुपस्थित रहे तो भी क्0 हजार कैंडीडेट्स के आने की उम्मीद है। इसलिए ऐसा कदम उठाया जाएगा ताकि रेलवे स्टेशन, रोडवेज व कैंटोन्मेंट एरिया में पहुंचने वाली कैंडीडेट्स की भीड़ को हंगामा करने से रोका जा सके। वहीं रणबांकुरे स्टेडियम में चल रही सेना भर्ती में शनिवार को गोरखपुर जिले के सहजनवा, गोरखपुर व चौरीचौरा तहसील के रजिस्टर्ड 9,8ख्फ् कैंडीडेट्स में से म्,क्7ख् ने ही हिस्सा लिया। इनमें फ्फ्म् युवा ही पास हो सके।