-सेना दिवस के उपलक्ष्य में 39 GTC की ओर से छावनी में लगी हथियारों की प्रदर्शनी

-जवानों के परिवार के साथ पब्लिक ने नजदीक से देखा हथियारों को

VARANASI

नन्हें हाथों में बेहद खतरनाक असाल्ट गन एके ब्7 है, हट्टे-कट्टे बदन का जवान कंधे पर मोर्टार लादकर टारगेट ऐम कर रहा है। अरे घबराइये नहीं ये कोई युद्ध का नजारा नहीं है। सेना दिवस के उपलक्ष्य पर छावनी परिसर स्थित कम्युनिटी हॉल में फ्9 जीटीसी की ओर से मिलेट्री बैंड कंसर्ट एंव इक्यूपमेंट डिस्पले ख्0क्7 का दृश्य है। प्रदर्शनी का शुभारंभ शुक्रवार को बिग्रेडियर एसए रहमान ने किया। इसे निहारने आए सेना के जवानों के परिवार और बाहरी लोगों को शस्त्र व उसकी मारक क्षमता के बारे में विस्तार से बताया गया। साथ ही एहसास कराया गया कि हमारी सेना कितनी सशक्त है।

ऐसे चटाते हैं दुश्मन को धूल

रूस, बेल्जियम और भारत में निर्मित हथियारों की प्रदर्शनी में मोर्टार, असाल्ट गन, एके ब्7, इंसास रायफल, एलएमजी, पिस्टल, दूरबीन और वॉयरलेस सेट आदि शामिल थे। इन सभी के बारे में आए लोगों को जानकारी दी जा रही थी। ज्यादातर लोग इन हथियारों को लेकर या जमीन पर लेटकर आजमा रहे थे कि किस तरह से सेना के जवान दुश्मन से मुकाबला करते हैं। इन हथियारों के साथ फोटो खिंचवाने का मौका भी नहीं छोड़ा। इस दौरान ब्रास व पाइप बैंड की तरफ से देशभक्ति गीत पेश किए गए। इस दौरान बिग्रेडियर एसए रहमान ने बताया कि क्भ् जनवरी को सेना दिवस के रूप में मनाया जाता है। सेना युद्ध के दौरान कौन-कौन से हथियारों का इस्तेमाल कर दुश्मनों का सामाना करती है इसे लोगों को बताकर सेना के साथ उन्हें जोड़ना प्रदर्शनी का उद्देश्य है। इसमें स्कूली बच्चों को भी शामिल करना था मगर स्कूल बंद होने की वजह से ऐसा नहीं हो सका। तीन दिवसीय कार्यक्रम का समापन क्भ् जनवरी को किया जाएगा।