-प्रसव से 6 माह तक सिर्फ मां का दूध है जरुरी

मां का दूध बच्चे के लिए अमृत के समान होता है। बच्चे के जन्म के पहले घंटे में बच्चे को मां का दूध मिलना चाहिए, क्योंकि इससे मां व बच्चे में जहां अपनत्व की भावना पनपती है वहीं वह दोनों को तमाम तरह की बीमारियों से बचाता भी है। यह कहना है सीएमओ डॉ। वीबी सिंह का। विश्व स्तनपान सप्ताह के तहत गुरुवार को सीएमओं कार्यालय में हुए प्रेस वार्ता हुई। इस दौरान अपर जिला मजिस्ट्रेट अरूण कुमार भी मौजूद रहे। इस मौके पर उन्होंने कहा कि मां के दूध में कई तरह के पोषक तत्व होते हैं। इसलिए बच्चे को 6 माह तक कुछ और देने की जरूरत ही नहीं होती। इसके बाद बच्चे को मां के दूध के साथ पौष्टिक आहार की जरूरत पड़ती है।

वीडियो क्लिप से बताएंगे फायदे

उन्होंने कहा कि स्तनपान के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए प्रसव केन्द्रों पर वीडियो क्लिप चलाया जायेगा, जिसमें मां को स्तन पान के फायदे बताये जायेंगे। आशा वर्कर, एएनएम व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के जरिये भी घर-घर जाकर स्तनपान के सही तरीके और फायदे बताये जाएंगे।