उनके फैमिली मेंबर्स सोमवार को अस्थियों के साथ वाराणसी पहुंचे थे। इनमें उनकी पत्नी सुकन्या, दो बेटियां नौ ग्रैमी अवार्ड जीत चुकीं नोरा जोंस, अनुष्का शंकर व उनके पति जो राइट शामिल हैं।

संबंधित वीडियो देखने के लिए क्लिक करें

मंत्रोच्चार के बीच अस्थियां गंगा में प्रवाहित

रविशंकर के परिजनों ने मंगलवार सुबह मंत्रोच्चार के बीच केदार घाट पर पंडित रविशंकर की अस्थियों को बीच धारा में गंगा में प्रवाहित किया। इस दौरान फैमिली ने मीडिया से दूरी बनाए रखी।

बनारस आने पर नौकायन नहीं भूलते थे रविशंकर

सुप्रसिद्ध सितारवादक का जन्म 7 अप्रेल, 1920 को वाराणसी में हुआ था। वह जब भी बनारस आते गंगा में नौकायन के लिए जाते थे। यह वाराणसी के साथ उनका लगाव ही था कि विदेश में बस जाने के बावजूद 1976 में उन्होंने सिटी में रविशंकर इंस्टीट्यूट ऑफ म्यूजिक एंड परफॉर्मिंग आर्ट्स की स्थापना शिवपुर में की थी। इसकी स्थापना के साथ ही उन्होंने देश में कई नेशनल लेवल की म्यूजिक कंसर्ट का आयोजन किया। विदेश में हुई कंसर्ट का हिस्सा बीटेल सिंगर जॉर्ज हैरिसन तक बने।

पंडित रविशंकर की अस्थियां गंगा में प्रवाहित

पंडित रवि शंकर की अस्थियां लेकर हाथ में लेखकर नाव पर चढ़ने का इंतजार करती अनुष्का शंकर और पीछे हैं नोरा जोंस

पंडित रविशंकर की अस्थियां गंगा में प्रवाहित

पंडित रवि शंकर की अस्थियां प्रवाहित करने के बाद नाव से उतरती उनकी पत्नी सुकन्या शंकर और नाव पर खड़ी बेटी अनुष्का शंकर