वाराणसी (ब्यूरो)बीएचयू के रिसर्चर ने एक खास तरह की आयुर्वेदिक आइसक्रीम तैयार की हैउनका दावा है कि ये देश की पहली आयुर्वेदिक आइसक्रीम है, जिससे लोगों को किसी तरह का रोग नहीं होगासाथ ही खाने में स्वाद भी मिलेइसी कड़ी में बीएचयू के वैज्ञानिकों ने मसालों और जड़ी-बूटियों से ऐसी आइसक्रीम बनाई है जो खाने में भी लज्जतदार है ही शरीर को निरोग भी बनाएगीइसके सेवन से खून में हीमोग्लोबीन का स्तर भी मेंटेन रहेगाइस गौरतलब है कि अपने देश की चिकित्सा पद्धति अब रोग होने पर उसका इलाज करने की बजाय निरोग लोगों को ऐसे खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराने लगी है जिससे उन्हें किसी तरह का रोग न होसाथ ही खाने में स्वाद भी मिले

आयुर्वेद चिकित्सा का कोई जोड़ नहीं

आयुर्वेद का अपना अलग महत्व रहा हैआधुनिक मेडिकल साइंस के बढ़ते प्रभाव के बाद भी आयुर्वेद चिकित्सा का कोई जोड़ नहीं हैवैसे भी माना यही जाता है कि जहां मेडिकल साइंस काम नहीं करता वहां आयुर्वेद ही काम आता हैइसकी सबसे खास बात ये है कि आयुर्वेदिक दवाओं का कोई साइड इफेक्ट नहीं है क्योंकि ये पूरी तरह से प्राकृतिक वस्तुओं यानी जड़ी-बूटियों, फल आदि से तैयार किए जाते हैंअब तो इन प्राकृतिक वस्तुओं, फल व जड़ी-बूटि से ऐसे-ऐसे खाद्य पदार्थ बनने लगे है जिससे लोगों का स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा और स्वाद का भी भरपूर लुत्फ मिलेगाये देश की पहली ऐसी आइसक्रीम है जो मौसमी बीमारियों पर नियंत्रण रखने और लोगों को पूर्णतया स्वस्थ रखेगी.

मौसम के हिसाब से आइसक्रीम

इस आइसक्रीम में मौसम के हिसाब से तैयार किया गया हैइसमें भारतीय गर्म मसाले का मिश्रण है तो कई जड़ी-बूटी हैमसलन इस आइसक्रीम में काली मिर्च, सोंठ पिप्पली, जीरा, मुलेठी दालचीनी, पुदीना, नींबू, काला नमक आदि का मिश्रण है तो तरबूज के जूस के साथ पान और अंगूर के रस भी हैयानी सब कुछ निश्चित अनुपात में मिलाकर ऐसे तैयार किया गया कि खाने वाले को मजा भी आएइसे गन्ने के रस को जमाकर तैयार किया गया है और इसका नाम भी आयुर्वेदिक गन्ना कुल चुस्की दिया गया हैइस आइस्क्रीम को बीएचयू के हास्टलर्स को उपलबध कराया गया है.

हीमोग्लोबिन की मात्रा संतुलित

इसे आयुर्वेद संकाय के असिस्टेंट बीएचयू के योग व वेलनेस कोच डॉअभिषेक गुप्ता ने मिल कर तैयार किया हैडॉअभिषेक गुप्ता ने बताया कि ये आइसक्रीम खून में हीमोग्लोबिन की मात्रा को संतुलित करता हैकारण कि इसमें आयरन की मात्रा पर्याप्त मात्रा में जो हीमोग्लोबीन बनाने में कारगर हैइस लिहाज से ये आइस्क्रीम महिलाओं के लिए सर्वाधिक फायदेमंद है.