वाराणसी (ब्यूरो)पीएम नरेंद्र मोदी के हाथों 13 दिसंबर 2021 को लोकार्पित श्री काशी विश्वनाथ धाम का नव्य-भव्य स्वरूप दूरी दुनिया के सामने आयाइसके बाद बनारस ही नहीं, बल्कि देश-विदेश में काशी के महात्म की चर्चा शुरू हो गईअद्भुत, अलौलिक, अकल्पनीय विश्वनाथ धाम की एक झलक पाने के लिए श्रद्धालुओं का सागर काशी की ओर उमड़ पड़ा हैलोकार्पण के दौरान पीएम मोदी ने खुद अपने संबोधन में कहा था कि काशीखंड में भगवान शंकर ने खुद कहा है, विना मम प्रसादम् वै, : काशी प्रति-पद्यते, अर्थात बिना मेरी प्रसन्नता के काशी में कौन आ सकता है, कौन काशी के प्रसाद का सेवन कर सकता हैयानी स्वयं भगवान श्री काशी विश्वनाथ यानी शंकर की इच्छा है कि उनके नव्य-भव्य धाम को पूरी दुनिया देखेशायद यही वजह है कि बनारस में हर दिन वीआईपी आते हैंदेश की राजधानी दिल्ली को छोड़ दिया जाए भारत एक मात्र शहर बनारस हैं, जहां कई देशों के राष्ट्राध्यक्ष, पीएम समेत देश-दुनिया की तमाम बड़ी हस्तियां आते रहते हैं.

मोदी का संसदीय क्षेत्र है बनारस

पीएम नरेंद्र मोदी का बनारस संसदीय क्षेत्र है, इसलिए हर दो-तीन महीने के अंतराल उनका आगमन काशी में जरूर होता है, लेकिन विश्वनाथ धाम का स्वरूप सामने आने के बाद यहां वीआईपी के आने का तांता लग गया है। 13 दिसंबर के बाद एक साथ 16 प्रदेशों के सीएम एक साथ विश्वनाथ धाम आए थेइसके बाद कई शहर के मेयर भी पहुंचे थेविधानसभा चुनाव के दौरान अमित शाह, राजनाथ सिंह समेत कई केंद्रीय मंत्री, कई प्रदेशों के राज्यपाल भी आएं थेइसके अलावा आए दिन मंत्री, पूर्व मंत्री, अधिकारी, जज, फिल्मी हस्तियां समेत तमाम वीआईपी आते रहते हैं

बढ़ रही विश्वनाथ मंदिर की इनकम

कोरोना महामारी की पहली और दूसरी लहर के कहर के बाद वाराणसी में श्रीकाशी विश्वनाथ धाम का लोकार्पण हुआइसके बाद से बाबा विश्वनाथ के धाम में लक्ष्मी की कृपा जमकर बरस रही हैदिसंबर 2021 से हर महीने औसतन बाबा विश्वनाथ के मंदिर को 2 करोड़ रुपए से ज्यादा की इनकम हो रही है

जुलाई 2021 में 1.11 करोड़ रुपए

अगस्त में 1.76 करोड़ रुपए

सितंबर में 1.38 करोड़ रुपए

अक्टूबर में 1.38 करोड़ रुपए

नवंबर में 1.41 करोड़ रुपए

दिसंबर में 2.32 करोड़ रुपए

जनवरी 2022 में 2.44 करोड़ रुपए

फरवरी 2022 में 2.15 करोड़ रुपए

मार्च 2022 में 2.34 करोड़ रुपए

हर दिन औसतन दो लाख श्रद्धालु

पीएम नरेंद्र मोदी के हाथों 13 दिसंबर को काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण के बाद से ही लगातार श्रद्धालु यहां पहुंच रहे हैं विशेष दिन पांच लाख से अधिक श्रद्धालु बाबा दरबार में मत्था टेकते हैंवैसे आम दिनों में औसतन 50 से 80 हजार के बीच दर्शनार्थी बाबा धाम पहुंचते हैंलोकार्पण से लेकर अब तक दो करोड़ से अधिक भक्तों ने बाबा दरबार में हाजिरी लगाई है.

तीन साल बाद आ रहे हैं मॉरीशस के पीएम

तीन अप्रैल को नेपाल के पीएम शेर बहादुर देउबा वाराणसी दौरे पर आए थेउस दौरान उन्होंने श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में सपत्नीक विधि-विधान से पूजन-अभिषेक किया थानेपाल के बाद मॉरीशस के पीएम प्रविंद जगन्नाथ दो दिवसीय दौरे पर 21 अप्रैल को वाराणसी आएंगेवह विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन करेंगेइसके पहले वह 2019 में काशी में आयोजित प्रवासी भारतीय सम्मेलन में शामिल होने आए थेइस दौरान उन्होंने विश्वनाथ मंदिर में मत्था टेका था.

विश्वनाथ मंदिर में हाजिरी लगाने वाले वीआईपी

-13 मार्च को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सपरिवार मत्था टेका

-26 मार्च को आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने टेका था मत्था

-30 मार्च को अभिनेता रणबीर और अभिनेत्री आलिया ने काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचकर बाबा दरबार में मत्था टेका

-3 अप्रैल : नेपाल के पीएम शेर बहादुर देउबा ने बाबा का दरस-परस (दर्शन-स्पर्श) कियासपत्नीक विधि-विधान से पूजन-अभिषेक किया

-15 अप्रैल : उप राष्ट्रपति एम वेकैंया नायडू ने सपरिवार किया दर्शन-पूजन

नव्य-भव्य विश्वनाथ धाम को देखने के लिए पूरी दुनिया लालायित हैधाम का हर स्थल अपने मनोहारी दृश्य से श्रद्धालुओं को अपनी ओर खींच रहा हैश्रद्धालुओं के लिए धाम परिसर में ही तमाम सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं

-दीपक अग्रवाल, कमिश्नर