-जम्मूतवी से सियालदह जा रही ट्रेन के जनरल कोच में सवार महिला यात्री ने बच्चे को दिया जन्म

-कैंट स्टेशन पर देर रात ट्रेन को 15 मिनट अतिरिक्त रोका गया

VARANASI

जम्मूतवी से सियालदह जा रही क्फ्क्भ्ख् डाउन सियालदह एक्सप्रेस के जनरल कोच में शनिवार की देर रात कैंट स्टेशन पर एक महिला यात्री ने बच्चे को जन्म दिया। कोच संख्या क्ख्ब्क्8 ईआर में जर्नी कर रही महिला कैंट स्टेशन के प्लेटफॉर्म नम्बर आठ पर आते ही किलकारी गूंजने से खलबली मच गई। जिसको देखते हुए ट्रेन को क्भ् मिनट एक्स्ट्रा ठहराव दिया गया। इस बीच डॉक्टर्स को बुलाकर जच्चा बच्चा की जरूरी देखभाल के साथ ही प्राथमिक इलाज की व्यवस्था की गयी।

गार्ड ने दी सूचना

स्टेशन मास्टर कैंट कार्यालय के अनुसार जम्मूतवी से सियालदह को जाने वाली डाउन सियालदह एक्सप्रेस के प्लेटफॉर्म पर रुकते ही गार्ड ने वाकी-टाकी से स्टेशन मास्टर को घटना की जानकारी दी। बताया कि बिहार निवासिनी मैत्री देवी पत्‍‌नी संजीवन ने जनरल कोच में बच्चे को जन्म दिया है। गार्ड से सूचना पाते ही स्टेशन मास्टर ओमशंकर श्रीवास्तव और दिनेश कुमार ने तत्काल वरिष्ठ मंडल चिकित्साधिकारी डॉ.महेन्द्र चौधरी को सूचना दी। मौके पर महिला चिकित्सकों ने यात्री को बताया कि महिला को कैंट स्टेशन पर उतारना पड़ेगा। जिस पर महिला के पति ने लिखित लेटर दिया कि बच्चा सहित उसकी पत्‍‌नी ठीक है। मुगलसराय स्टेशन पर वह डॉक्टर्स से चेक कराएगा। बता कर रवाना हो गया। ट्रेन रात क्.क्भ् पर आई और क्.ब्भ् पर मुगलसराय के लिए रवाना हो गई।