- हाल बसनी-बसरतिया कच्चे मार्ग का

- न तो जनप्रतिनिधियों व न ही जिले के अधिकारियों ने दिया ध्यान

CHANDAULI: बसनी-बसरतिया मार्ग वर्षों से बदहाल पड़ा है। स्थिति यह है कि मार्ग पर बिछी मिट्टी पूरी तरह बह चुकी है। इस कारण जगह जगह बड़े गड्ढे बन गए हैं। इससे राहगीरों व ग्रामीणों को आवागमन में काफी दिक्कतें हो रही है।

ग्रामीणों को हो रही परेशानी

लगभग तीन किलोमीटर के इस रास्ते पर अब तक न तो जनप्रतिनिधियों का ध्यान गया है और न ही जिले के आलाधिकारियों का। इसका नतीजा है कि सड़क अब तक“कच्ची है। मार्ग पर आवागमन के लिए ग्रामीण स्वयं ही मिट्टी डालकर रास्ता बनाते रहते हैं। बरसात के मौसम में मार्ग पर बिछाई गई मिट्टी बह जाती है और बचते हैं तो सिर्फ गड्ढे ही गड्ढे। इस कारण मार्ग पर चलना हमेशा जोखिम भरा होता है। बरसात के दिनों में तो गड्ढों में जमा पानी के कारण गहराई का अंदाजा भी नहीं लगता और लोग गिरकर चोटिल होते रहते हैं। यह मार्ग धमिना, कोरी, धूस, बसनी, गंजख्वाजा, चंदौली खुर्द आदि गांवों को जोड़ने वाला मुख्य मार्ग है। बावजूद इसके अब तक मार्ग निर्माण पर किसी का ध्यान न दिया जाना आश्चर्यजनक है। ग्रामीण बबलू मिश्रा, मनोज मिश्रा, राजेश यादव, धर्मेंद्र यादव, सुनील मौर्या, राजकुमार, विकास यादव आदि ने“कच्चे मार्ग को पक्के मार्ग में तब्दील कराने की मांग की है।