VARANASI

डीएलडब्ल्यू पर वाणिज्य कर का 70 करोड़ से अधिक बकाया मामले में ई-संचरण फार्म डाउनलोड पर लगी रोक यथावत है। अभी तक कुल बकाया टैक्स जमा नहीं किया गया।

वाणिज्यकर विभाग के ज्वाइंट

कमिश्नर सत्यपाल सिंह ने बताया कि जब तक डीएलडब्ल्यू बकाया जमा नहीं कर देता तब तक किसी भी हाल में यह रोक वापस नहीं ली जाएगी। पिछले सप्ताह कुल धनराशि में सिर्फ भ्भ् लाख रुपये जमा किए गए थे। इसके बाद ई-संचरण पर लगी रोक हटा ली गई थी। बाकी धनराशि के लिए ख्भ् अप्रैल का समय मांगा गया था। बावजूद शेष धनराशि जमा नहीं की गई तो पुन: ई-संचरण पर रोक लगा दी गई है जो यथावत है। ई-संचरण फार्म डाउनलोड न करने की स्थिति में इंजन उत्पादन के लिए जरूरी कल-पुर्जे नहीं मंगाया जा सकता।

मालूम हो कि वर्ष ख्007-08 से ख्0क्भ्-क्म् तक का वाणिज्य कर डीएलडब्ल्यू पर बकाया है। इसमें मूल धनराशि के साथ ब्याज भी है। ख्007-08 से ख्0क्क्-क्ख् तक के आकलन में आंकड़ा 70 करोड़ के पार पहुंच जा रहा है। बाकी चार सालों के आंकलन के बाद वाणिज्य कर विभाग को अनुमान है कि यह आंकड़ा एक अरब के ऊपर पहुंच जाएगा।