वाराणसी (ब्यूरो)वाराणसी स्मार्ट सिटी को कोविड-19 महामारी के दौरान काशी इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर द्वारा कुशल प्रबंधन व श्रेष्ठ कार्य के लिए कोविड इनोवेशन अवार्ड से सम्मानित किया गया हैसोमवार को सूरत में आयोजित स्मार्ट सिटी-स्मार्ट अर्बनाइजेशन कार्यक्रम में शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने पुरस्कार प्रदान कियानगर आयुक्त व स्मार्ट सिटी के सीईओ प्रणय सिंह ने यह पुरस्कार ग्रहण कियाइस दौरान पूर्व नगर आयुक्त गौरांग राठी, सीजीएम डॉडी वासुदेवन समेत स्मार्ट सिटी के अधिकारी मंच पर मौजूद थे.

इसके अलावा वाराणसी स्मार्ट सिटी को अपनी कुशल कार्यप्रणाली व परियोजनाओं के क्रियान्वयन के लिए स्मार्ट सिटी लीडरशिप अवार्ड व द्वितीय चरण में चयनित होने वाले शहरों में सिटी अवार्ड सहित जल संरक्षण के लिए वाटर श्रेणी में भी पुरस्कृत किया गयामंच पर विशिष्ट अतिथियों में केंद्रीय राज्यमंत्री शहरी एवं आवास कार्य मंत्रालय कौशल किशोर, रेल राज्यमंत्री दर्शना जारदोश समेत गुजरात सरकार के मंत्री मौजूद रहेनगर आयुक्त प्रणय ङ्क्षसह ने कहा कि यह अत्यंत हर्ष का विषय है कि वाराणसी स्मार्ट सिटी को इंडिया स्मार्ट सिटी अवार्ड कांटेस्ट में चार श्रेणियों में पुरस्कृत किया गयावाराणसी स्मार्ट सिटी की टीम की मेहनत की सराहना की और आगे भी कार्य करते रहने की बात कहीवहीं वाराणसी सिटी के मुख्य महाप्रबंधक डाडी वासुदेवन ने इस पुरस्कार को समस्त काशी का पुरस्कार बताया और समस्त काशीवासियों को शुभकामनाएं दीसमारोह में वाराणसी सिटी के महाप्रबंधक वित्त एवं लेखा संदीप कुमार, जनसंपर्क अधिकारी शाकंभरी नंदन सोंथालिया व प्रबंधक जीआइएस डासंतोष त्रिपाठी उपस्थित रहे.