वाराणसी (ब्यूरो)बनारस में शीतलहर ने दस्तक दे दी हैइस कारण पिछले दो दिनों से हिमालय की वादियों जैसी ठंडक महसूस हो रही हैविगत कई वर्षों में दिसंबर लास्ट और जनवरी के महीने में दिन का अधिकतम तापमान 17 से 19 डिग्री सेल्सियस औसत रूप से बना रहता हैभले ही रात का मिनिमम तापमान सात डिग्री सेल्सियस से लडख़ड़ाते हुए ढाई से तीन डिग्री पर क्यों न चला जाएलेकिन मौसमी दशाओं में बदलाव होने से इस बार बनारस में दिन के तापमान ने कई सालों का रिकार्ड ब्रेक कर 15 डिग्री पर जा पहुंचा है, जो सामान्य से सात डिग्री सेल्सियस कम हैइन दिनों रात में मिनिमम छह और दिन में मैक्सिमम 14 से 15 डिग्री टेम्प्रेचर वाली स्थिति चल रही हैदिन में सामान्य से सात डिग्री सेल्सियस कम तापमान और रात में मिनिमम 06 से 07 डिग्री सेल्सियस तापमान होने की वजह से जनपद कड़ाके की सर्दी के चपेट में है.

दो दिन से सूरज का पता नहीं

इधर, दो दिनों से सूरज के दर्शन दूभर हो गए हैंसुबह से लेकर शाम तक कोहरे की घनी चादर तनी हुई हैगलन और ठंड से जन जीवन अस्त-व्यस्त हैभारतीय मौसम विज्ञान विभाग का कहना है कि आगामी दिनों में तापमान में और गिरावट आएगीवातावरण में घना कोहरा और धुंध से दृश्यता में कमी आने से सड़कों पर हादसों की आशंका बढ़ गई हैसाथ ही पहाड़ी इलाकों से आने वाली हवाओं के चलते चार जनवरी से तेज शीतलहर की भी दस्तक के आसार हैंलोगबाग ठंड से बचने के लिए अलाव और गर्म कपड़ों का सहारा ले रहे हैं.

ठंड को मिल रहा कोहरे का साथ

मौसम ने 28 दिसंबर से लेकर अब तक इस साल का सबसे बड़ा गोता लगायाअधिकतम तापमान सामान्य से 7 डिग्री सेल्सियस घटकर 15 डिग्री सेल्सियस पर आ गयाइस ठंड ने रोजाना की तरह गर्मी प्रदान करने वाली धूप को भी अब बेजार कर दियाइसके साथ ही ठंड को अब घने कोहरे का भी बखूबी साथ मिल रहा हैसोमवार की सुबह कोहरे के कारण दृश्यता महज 50 मीटर तक ही रहीसुबह 11 बजे के बाद कोहरा का असर कम होने से विजिबिलिटी में सुधार हुआलेकिन, शाम को फिर वही स्थिति हो गई.

दिन का टूट गया रिकार्ड

बनारस में साल 2013 में बीएचयू में न्यूनतम तापमान 2.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, जो 2 जनवरी 2003 के 2.6 डिग्री सेल्सियस से भी कम थावहीं, इस अवधि में दिन का अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से अधिक थादो जनवरी को साल 2022 में 18 डिग्री सेल्सियस और वर्ष 2023 में तीन डिसे कम होकर दो जनवरी को दिन का तापमान 15 डिग्री सेल्सियस आ पहुंचा हैलिहाजा, इस वर्ष दिन के तापमान में गिरावट ठंड का बड़ा कारण है.

उत्तर-पश्चिम से आने वाली हवाएं ठंड बढ़ा रही हैंअगले दो-तीन दिन तक ठंड की यही स्थिति रहने की संभावना हैशीत लहर भी चल सकती है

प्रो एसएन पांडेय, मौसम वैज्ञानिक