वाराणसी (ब्यूरो)स्वच्छता सर्वेक्षण सिटीजन फीडबैक 2016 में बनारस प्रदेश में नंबर वन रहा थालेकिन इस बार वह पिछड़ गया हैचौंकाने वाली बात ये है कि करोड़ों रुपए खर्च करने के बाद भी शहर का यह हाल हैचार जुलाई से शुरू हुए सिटीजन फीडबैक में अब तक दो हजार लोगों ने दिलचस्पी दिखाई हैअगर इसी सुस्ती से फीडबैक आता रहा तो बनारस इस बार नंबर वन रैंक तो दूर तीसरे और चौथे नंबर पर भी नहीं आ पाएगाहालांकि अभी सिटीजन फीडबैक की अंतिम तिथि 15 अगस्त है.

जी-20 व सावन में व्यस्त

नगर निगम के अफसरों का कहना है कि जी-20 में व्यस्त रहने के चलते सिटीजन फीडबैक की ब्रांडिंग नहीं हो सकीइससे फ्री हुए तो सावन की तैयारियों में व्यस्त हो गएअब फीडबैक का आंकड़ा बढ़ाने के लिए नगर निगम के अफसर युद्धस्तर पर लग गए हैलोगों को मैसेज भेजेंगे इसके साथ जुडऩे के लिए भी जागरूक करेंगेअफसरों का कहना है कि नगर निगम के पास अभी 15 अगस्त तक का समय हैएक महीने के अंदर नगर निगम बनारस को सबसे ऊंचे पायदान पर लाने के लिए एड़ी से चोटी तक का जोर लगा देंगे.

शहर की हालत ठीक नहीं

2023 में बनारस की हालत ठीक नहीं हैनंबरिंग के लिहाज से सबसे महत्वपूर्ण पहलू सिटीजन फीडबैक के मामले में नगर निगम अब तक फिसड्डी साबित हो रहा हैगूगल लिंक पर देरी से शुरू हुई रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया, लिंक में प्रॉब्लम, नेटवर्क की गड़बड़ी के चलते भी लोगों का फीडबैक पर असर पड़ रहा हैअभी तक लगभग दो हजार लोग ही जुड़ सके हैचार जुलाई से सिटीजन फीडबैक की प्रक्रिया शुरू हुई थी

एक लाख लोगों का लक्ष्य

सिटीजन फीडबैक के तहत एक लाख लोगों को जोडऩे का लक्ष्य रखा गया हैस्टार रेटिंग के लिए कम से कम पचास हजार लोगों का जुडऩा अनिवार्य हैइससे कम होने पर रैंकिंग पर भी असर पड़ेगाएक हफ्ता पहले पहले शुरू की गई फीडबैक प्रक्रिया में 15 अगस्त तक रजिस्ट्रेशन किया जा सकता हैकर्मचारी एक-दूसरे व आने वालों का मोबाइल लेकर फीडबैक लेने में जुटे है.

सिटीजन फीडबैक काशी की जनता से लिया जा रहा हैअधिक से अधिक लोगों से जुडऩे के लिए भी कहा जा रहा हैएक सप्ताह के अंदर फीडबैक का आंकड़ा और बढ़ेगा.

दुष्यंत मौर्या, अपर नगर आयुक्त