वाराणसी (ब्यूरो)होली की बंपर शॉपिंग से बनारस का कपड़ा मार्केट इस समय बूम पर हैबीते दो वर्षों में कोविड की वजह से लगी पाबंदियों ने मार्केट को संकट के दौर में ला दिया थाइस बार मार्केट में कोई पाबंदी न होने से मार्केट में जमकर भीड़ उमड़ रही हैमार्केट में शोवर, सिम्पल व स्मार्ट कपड़ों की डिमांड अचानक बढ़ी हैपब्लिक के मूड को भांपते हुए कई कंपनियों ने न्यू फैब्रिक लहंगा, ट्रेडिशनल साड़ी, शूट-शेरवानी और कुर्ता-पजामा की लेटेस्ट रेंज उतारी हैइसके साथ ही टीशर्ट और जींस की भी जमकर मांग हो रही हैकपड़ा बाजार में भीड़ से दुकानदारों के चेहरे भी खिल उठे हैंमलदहिया, लंका, कचहरी, बुलानाला, लहुराबीर, दुर्गाकुंड, ज्ञानवापी, गुरुबाग व सिगरा समेत शहर के अन्य शॉप व शोरूम्स पर कस्टमर्स की चहल-पहल सुबह से रात दस बजे तक देखी जा रही है

यूथ की स्मार्ट च्वाइस

साल 2022 में कपड़ों का ट्रेंड बिल्कुल चेंज हो गया हैकस्टमर्स सिंपल, शोवर और स्मार्ट कपड़ों को तरजीह दे रहे हैैंरेडिमेड कपड़ों के साथ सूटिंग शर्टिंग में भी जमकर खरीदारी हो रही हैशहर में विभिन्न प्रतिष्ठानों पर अच्छी रेंज उपलब्ध हैदुकानदारों का कहना है कि ग्राहकों की मांग के अनुसार ब्रांडेड कंपनियों ने कई रेंज में कपड़े मार्केट में उतारे हैं.

सभी उम्र के लिए रेंज

बनारस के कई शॉप व शोरूम्स में ग्राहकों की संख्या दिन--दिन बढ़ रही हैपहले अलग-अलग ब्रांड्स के कपड़ों की खरीदारी के लिए शहरवासियों को यहां-वहां जाना पड़ता थाअब शोरूम्स में जेंट्स, लेडीज तथा बच्चों के लिए कई ब्रांड के कपड़े उपलब्ध कराने से ग्राहकों में भी खुशी है.

डिस्काउंट के कद्रदान

एक ही छत के नीचे सभी ब्रांड के कपड़े मिलने से लोगों को काफी सुविधा हो गई हैरेट की बजाय ग्राहक इस बार क्वालिटी को प्राथमिकता दे रहे हैंवॉशिंग इश्यू और आयरन फ्रेंडली कपड़ों पर भी कस्टमर ध्यान दे रहे हैैंकमोबेश होली के सेलिब्रेशन को लेकर कई ब्रांड्स ने भी कैश बैक, डिस्काउंट और बाय वन गेट वन फ्री का ऑफर दिया हैयह स्कीम खासकर यूथ और कॉलेज जेनरेशन को खूब भा रही हैत्योहार को लेकर शहर के कई स्थानों पर ब्रांडेड कपड़ों पर भारी डिस्काउंट के साथ सेल कैंप भी लगाए गए हैंइनमें शॉपिंग करने के लिए ओपनिंग टाइम में ही जबरदस्त भीड़ उमड़ रही है

बच्चों के कपड़ों की रेंज

शहर के कमोबेश हर मॉल और शोरूम्स में यूथ और अन्य एज ग्रुप के साथ बच्चों के कपड़ों का भी ध्यान रखा गया हैशोरूम्स में कपड़ा सेगमेंट के चाइल्ड सेक्शन में एक से बढ़कर एक डिजायनर और स्टाइलिश रेंज मौजूद हैंपैरेंट्स, गल्र्स और ब्वायज की उम्र के अनुसार लाइट और कैजुअल ड्रेस की खरीदारी हो रही है

रेडिमेड के साथ सूटिंग शर्टिंग की किफायती रेंज उपलब्ध होने से ग्राहकों में खरीदारी का उत्साह नजर रहा हैडिस्काउंट से ग्राहकों का कपड़े खरीदने का उत्साह दुगुना हो गया है.

गौरी शंकर धानुका, धनुका स्टोर

कपड़े और होजरी बाजार अंगड़ाई ले रहा हैहोली के मौके पर रेडीमेड और होजरी बाजार बनारस में कुल सैकड़ों करोड़ से ज्यादा के कारोबार की उम्मीद कर रहा है.

-रवि प्रकाश, डायरेक्टर, कंबल घर

होली पर कपड़े का स्पेशल कलेक्शन लाया गया हैहर ब्रांड व नई डिजाइन के कपड़े कस्टमर्स को अट्रैक्ट कर रहे हैंरेडिमेड कपड़ों से लेकर डिजाइनर साडिय़ां, लहंगा व शेरवानी का बाजार सज गया है

- सोमेश मखीजा, गीतांजली

लेटेस्ट फैशन व नई डिजाइन

ट्रेडिशनल साडिय़ों के अलावा लेटेस्ट फैशन के कपड़ों की डिमांड अधिक हैरेडिमेड कपड़े, साडिय़ां, लहंगा, शेरवानी आदि की बिक्री ने जोर पकड़ लिया है.हर ब्रांड के कपड़े अवलेबल हैंसभी के लिए स्पेशल कलेक्शन मौजूद है

विनीत पवित्रा, पवित्रा शोरूम

सबसे अधिक डिमांड लहंगा की हो रही हैयह ट्रेंड में बना हुआ हैपिंक फ्यूशियस, कोरल रेडी और ब्राइडल क्लोथ, साड़ी, लहंगा, कुर्ता, वेस्टर्न, रेडिमेड हर तरह के डिजाइन उपलब्ध है

अदिती शाह, यशा द मल्टी डिजाइनर स्टोर