-जिला जेल को बंदी मानते हैं पूर्वाचल की सबसे सख्त जेल

-बंदियों का आरोप है कि हर बात पर होती है पिटायी

-जेल में निरुद्ध शातिर के संग सख्ती के चलते हुई थी डिप्टी जेलर अनिल त्यागी की हत्या

VARANASI

जिला जेल में शनिवार को शिनाख्त परेड के दौरान शुरू हुए बंदियों के बवाल के पीछे कोई साजिश तो नहीं थी। बंदी डिप्टी जेलर अनिल त्यागी की तरह कहीं डिप्टी जेलर अजय कुमार राय की जान तो लेना नहीं चाहते थे। ऐसी आशंका जेलकर्मी व्यक्त कर रहे हैं। बंदियों की नजर में बनारस का जिला जेल पूर्वाचल का सबसे सख्त जेल है। यहां पर जेलर और अधीक्षक की ओर से होने वाली सख्ती बंदियों को नागवार गुजरती है। बवाल के दौरान बंदी बार-बार जेल में उनके साथ सख्ती किए जाने का आरोप लगा रहे थे। इसी तरह की सख्ती करने वाले डिप्टी जेलर अनिल त्यागी से खुन्नस खाये शातिर ने महावीर मंदिर अर्दली बाजार के पास उनकी हत्या करायी थी।

पिटाई से था नाराज

डिप्टी जेलर अनिल त्यागी की हत्या का आरोप शातिर अपराधी रमेश सिंह उर्फ काका पर है। जेलकर्मियों के अनुसार जिस दौरान रमेश काका बनारस जिला जेल में था तो डिप्टी जेलर अनिल त्यागी ने उसकी जमकर पिटाई की थी। इसके बाद उसने डिप्टी जेलर को देख लेने की धमकी दी थी। ख्फ् नवंबर ख्0क्फ् की सुबह जिम के बाहर बदमाशों ने डिप्टी जेलर को गोलियों से भून दिया था।