बरेली(ब्यूरो)। कैंट थाना क्षेत्र के गांव परगवां में कांवड़ यात्रा के मार्ग को लेकर हुआ विवाद फिर गर्माने लगा है। तीन अगस्त को रजा एक्शन कमेटी का एक प्रतिनिधिमंडल एसएसपी से मिला और 30 जुलाई को परगवां गांव में हुए बवाल के बाद पुलिस पर एकतरफा कार्रवाई का आरोप लगाया। वहीं गुरुवार को लखौरा गांव के हिंदू समुदाय के सैकड़ों लोग एसएसपी कार्यालय पहुंचे और कांवड़ यात्रा के दौरान विवाद की आशंका को लेकर सुरक्षा की गुहार लगाई।

कांवडिय़ों पर फेंका था गंदा पानी
कैंट थाना क्षेत्र के गांव लखौरा से 30 जुलाई को कांवडिय़ों का जत्था गंगाजल लाने के लिए किच्छा जा रहा था। जत्था जब गांव परगवां से गुजरा तो ग्राम प्रधान सकीना के देवर ने कांवडिय़ों का डीजे बंद कर दिया। साथ ही महिलाओं ने कांवडिय़ों पर गंदा पानी फेंका और अन्य लोगों ने कांवडिय़ों के साथ मारपीट की थी। सूचना पर प्रशासन में हडक़ंप मच गया था। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी समेत परिवार के सात लोगों को जेल भेजा था।

आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे दोनों पक्ष
रजा एक्शन कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अब्दुल्ला रजा कादरी ने आरोप लगाया कि पुलिस ने कांवड़ यात्रा रोकने और कांवडिय़ों पर गंदा पानी फेंकने की झूठी शिकायत के आधार पर मुस्लिम परिवार की पांच महिलाओं समेत सात लोगों पर मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया। सच तो यह है कि पीडि़त परिवार के मुखिया हाफिज इस्हाक की बीते साल मई में हत्या कर दी गई थी। जिसमें आठ लोगों को जेल हुई थी। मगर हत्या आरोपियों के परिजनों और करीबियों ने साजिश के तहत कांवड़ यात्रा दौरान पीडि़त परिवार के घर में घुस गए और पुलिस ने उन पर ही कार्रवाई की। वहीं गुरुवार को हिंदू समुदाय के लोग फिर से एसएसपी के दरबार पहुंचे और कहा कि परगवां गांव के दूसरे समुदाय के लोग आने वाले सोमवार को कांवड़ यात्रा के दौरान दोबारा से बवाल का प्लान बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि दूसरे समुदाय के लोगों का कहना है कि मार्ग से कांवड़ यात्रा नहीं निकलने देंगे, जबकि वर्षों से इसी मार्ग से कांवड़ यात्रा निकलती है। एसएसपी सत्यार्थ अनिरूद्ध पंकज ने सुरक्षा का आश्वासन दिया है।

वर्जन
दोनों पक्ष के लोग अपनी-अपनी शिकायत लेकर आए थे। दोनों समुदाय के लोगों को हिदायत दी गई है कि शांति से त्योहार मनाएं। मामले में वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। कांवड़ यात्रा के दौरान पुलिस बल तैनात किया जाएगा। ताकि कोई विवाद न हो।
सत्यार्थ अनिरूद्ध पंकज, एसएसपी