- कांउस¨लग के लिए अभ्यर्थियों की लगी भीड़

चंदौली : मुख्यालय स्थित ब्लॉक संसाधन केंद्र पर मंगलवार को बीटीसी प्रशिक्षुओं की काउंस¨लग हुई। काउंस¨लग के लिए सामान्य, ओबीसी व अनुसूचित जाति के अभ्यर्थियों के लिए तीन टेबल लगाए गए थे। इसमें सामान्य के 100 अभ्यर्थियों के सापेक्ष 83 ने अपनी काउंस¨लग कराई। वहीं ओबाीसी में 54 में 52 व एससी में 42 में 38 ने भाग लिया। खंड शिक्षा अधिकारी चंदना राम इकबाल यादव ने कहा कि काउंस¨लग में पूर्व में चयनित अभ्यर्थियों को उपस्थित माना गया है। मंगलवार को चंदौली के अभ्यर्थियों की कांउस¨लग हुई है। वहीं 25 जून को गैर जनपदों के अभ्यर्थियों की कांउस¨लग का कार्य किया जाएगा। बताया कि यहां दो सौ सीटों पर अभ्यर्थियों की काउंस¨लग का कार्य किया जाना है.कांउस¨लग के लिए सुबह से ही अभ्यर्थियों की भीड़ बीआरसी केंद्र पर लगने लगी। दोपहर तक बीआरसी केंद्र अभ्यर्थियों की भीड़ से भर गया। तैनात अधिकारियों द्वारा अभ्यर्थियों की बारी-बारी से कांउस¨लग की गई।

डीएम से मिले प्रशिक्षु बीटीसी प्रशिक्षुओं का प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को जिलाधिकारी कुमार प्रशांत से मिला। आरोप लगाया कि विभाग बीटीसी प्रशिक्षुओं के साथ अन्याय कर रहा है। फर्जी प्रशिक्षुओं की कांउस¨लग की जा रही है। जबकि पात्र अभ्यर्थी कांउस¨लग से वंचित हो रहे हैं। इस संबंध में डीएम ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।