एंट्रेंस एग्जाम को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं होने पर छात्रों का आक्रोश फूट पड़ा। ठीक करेंगे तीन काम, प्रवेश, परीक्षा और परिणाम। नारे के साथ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कार्यकर्ताओं ने शनिवार को बीएचयू के सेंट्रल ऑफिस पर धरना-प्रदर्शन किया। विद्यार्थियों के आंदोलन पर बीएचयू प्रशासन के हाथ-पैर फूलने लगे। खुद रजिस्ट्रार डा। नीरज त्रिपाठी को धरना स्थल पर छात्रों के बीच आना पड़ा। उन्होंने कहा कि छात्रों की मांगें मान ली गई हैं। इसके साथ ही छात्रों ने धरना खत्म कर दिया। परिषद के संयोजक अधोक्षज पांडेय ने बताया कि आवेदन फार्म को लेकर लगातार विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता और प्रतिनिधिमंडल संघर्षरत था। अंतत: विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं की जीत हुई है।