बीएचयू के इंटरनेशनल एलुमनी मीट का आयोजन 23 व 24 नवंबर को

कार्यक्रम में बतौर चीफ गेस्ट शामिल हो रहे हैं श्रीरविशंकर

VARANASI

बीएचयू में पुरातन छात्रों एक इंटरनेशनल मीट का आयोजन ख्फ्, ख्ब् नवंबर को स्वतंत्रता भवन में किया जा रहा है। मीट में आर्ट ऑफ लिविंग के प्रणेता श्रीरविशंकर बतौर चीफ गेस्ट शामिल हो रहे हैं। गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में भारत सरकार के प्रिंसिपल साइंटिफिक एडवाइजर डॉ आर चिदंबरम उपस्थित होंगे। यह जानकारी शुक्रवार को बीएचयू के मीडिया कान्फ्रेंस हॉल में एलुमनी मीट की ऑर्गनाइजिंग चेयरपर्सन प्रो सुशीला सिंह, ऑर्गनाइजिंग सेक्रेटरी प्रो एसबी अग्रवाल व जॉइंट सेक्रेटरी प्रो आलोक राय ने पत्रकारों को दी। उन्होंने बताया कि यूपी के गर्वनर राम नाईक समापन समारोह की शोभा बढ़ायेंगे। इसके अलावा अलग अलग फील्ड में बीएचयू का नाम रोशन कर रहे क्7 पुरनियों को डिस्टिंग्विश एलुमनस अवार्ड से भी सम्मान किया जायेगा।

सेमिनार होगा खास

एलुमनी मीट में विभिन्न कार्यक्रमों का आयेाजन किया जायेगा जिसमें 'विज्ञान एवं धर्म: महामना की दृष्टि' विषयक सेमिनार मुख्य होगा। सेमिनार में मुख्य वक्ता के रूप में श्रीरविशंकर पुरनियों को संबोधित करेंगे। इस अवसर पर एक आकर्षक प्रदर्शनी भी लगायी जायेगी जिसमें बनारस के हस्तकला को प्रदर्शित किया जायेगा। इसके अलावा यूनिवर्सिटी के सभी फैकल्टीज में स्टॉल लगाकर बीएचयू के विकास यात्रा का बखान करेंगे। बीएचयू के विकास यात्रा से जुड़ी एक एक सीडी स्मृति के क्00 वर्ष एक अवलोकन का भी निर्माण किया गया है। इसका लोकार्पण भी खास होगा। मालवीय जी के विज्ञान और धर्म संबधी विचारों पर आधारित क पुस्तक का विमोचन भी किया जायेगा। मीट में देश विदेश से दो हजार से अधिक पुरातन छात्र शामिल हो रहे हैं।