इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज, BHU में 'समक्ष' व 'प्रतिभा' नामक वर्कशॉप का हुआ आयोजन

VARANASI

यूनिवर्सिटी प्लेसमेंट कोऑर्डिनेशन सेल व यूनिवर्सिटी इंप्लॉयमेंट इंफॉर्मेशन एण्ड गाइडेंस ब्यूरो बीएचयू की ओर से इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज में शुक्रवार को 'समक्ष' व 'प्रतिभा' नामक दो दिवसीय वर्कशॉप का आयोजन हुआ। वर्कशॉप में रेज्यूमे लेखन, ग्रुप डिस्कशन व इंटरव्यू में भाग लेने के लिए छात्र-छात्राओं को विभिन्न आयामों की जानकारी दी गई।

रेज्यूमे का प्रारूप महत्वपूर्ण

यूनिवर्सिटी प्लेसमेंट सेल के कोऑर्डिनेटर प्रो। एचपी माथुर ने स्टूडेंट्स को बताया कि रेज्यूमे का प्रारूप बहुत महत्वपूर्ण होता है। गु्रप डिस्कशन व इंटरव्यू दोनों में ही आत्मविश्वास और विषय का ज्ञान आवश्यक होता है। बताया कि गु्रप डिस्कशन निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप हो और यदि ऐसा न हो तो सामूहिक विचार-विमर्श को दोबारा सही दिशा देने की कोशिश करनी चाहिए। यह भी बताया कि रेज्यूमे का प्रारूप अंतरराष्ट्रीय स्तर का होना चाहिए तथा उसमें संस्थान व पद से प्रासंगिक गुणों की चर्चा होनी चाहिए। यह भी सुझाव दिया कि रेज्यूमे में स्पष्ट शीर्षक व सही भाषा का प्रयोग होना चाहिए। साथ ही कोशिश करनी चाहिए कि रिज्यूमे दो पेज से अधिक का नहीं हो। प्रो। माथुर ने कहा कि अपनी शक्ति और अपनी क्षमता के साथ अपनी कमजोरियों का ज्ञान ही सही लक्ष्य के निर्धारण में सहायक है। वर्कशॉप का शुभारंभ डायरेक्टर प्रो। राजकुमार ने नेतृत्व के गुणों और संगठन के बारे में चर्चा कर किया। वर्कशॉप का प्रस्ताव प्रियंका कश्यप ने रखा।