-अकीदतमंदों ने निकाला अलम का जुलूस, फातमान में किया ठंडा

-जुलूस में फन-ए-सिपहगरी का हुआ प्रदर्शन, नौजवानों ने दिखाया जोश

VARANASI

शहीदाने कर्बला हजरत इमाम हुसैन की याद में आशूरा के तीसरे दिन सोमवार को पूरे अकीदत और एहतराम के साथ शहीदों का तीजा मनाया गया। इस अवसर पर शहर के विभिन्न इलाकों से अलम के जुलूस निकाले गए। अकीदतमंदों ने फातिहा पढ़ा व मजलिसें कीं। अधिकतर जुलूस फातमान और कुछ शिवाला घाट पर जाकर पहुंचकर समाप्त हुए। वहां अकीदतमंदों ने कर्बला के शहीदों की याद में फूल वगैरह दफन किया। जुलूस में शामिल लोग या हुसैन की सदायें बुलंद करते चल रहे थे।

जुलूस में शामिल हुए अखाड़े

जुलूस में सड़कों पर फन-ए-सिपहगरी का प्रदर्शन किया गया। सरैयां, कोयला बाजार, छित्तनपुरा, पीलीकोठी, कचहरी, शिवपुर, अर्दलीबाजार, राजातालाब, नदेसर, लल्लापुरा, बजरडीहा, गौरीगंज, रेवड़ी तालाब, मदनपुर आदि इलाकों के अखाड़े जुलूस में शमिल हुए। सिपहगरी के प्रदर्शन के दौरान दर्जनों लोगों को चोटें आई। जुलूस में तलवार, भाला, बल्लम, गड़ासा, कटारी, लाठी आदि से युद्ध कला कौशल का प्रदर्शन किया गया। कई जुलूस तो लंबा सफर तय करके फातमान पहुंचे। इसके बाद तो अलम व अखाड़ों के जुलूस के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया। एडमिनिस्ट्रेशनकी ओर से तीजे के जुलूस को लेकर कड़े सुरक्षा इंतजामात किये गए थे। जुलूस के मार्ग पर विभिन्न सामाजिक संस्थाओं की ओर से स्टॉल लगाये गये थे जहां से शर्बत, पानी और खजूर का वितरण किया जा रहा था।