अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में मालवीय भवन में योग आसन कॉम्प्टीशन हुआ आयोजन

VARANASI

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में बीएचयू में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में मालवीय भवन में छह जून से योग पर चल रहे प्रशिक्षण व कार्यशाला के अन्तर्गत शनिवार को योग एवं प्राणायाम कॉम्पटीशन का आयोजन किया गया। शहर के विभिन्न स्कूलों के बच्चों, बीएचयू के स्टूडेंट्स, टीचर्स व स्टॉफ इसमें शामिल हुए। विदेशी सैलानियों भी उपस्थित दर्ज करायी। इसके पूर्व मालवीय भवन के मानित निदेशक प्रो। उपेन्द्र पाण्डेय व डॉ रोयना सिंह ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया।

किया मत्स्य आसन

इवेंट में दस आसन क्रमश: सर्वाग आसन, मत्स्य आसन, हलासन, चक्रासन, भुजंग आसन, शलभ आसन, अनुराशन, गोमुख आसन, अर्द्धमत्स्पेन्द्र आसन, मयूर आसन/वकासन को शामिल किया गया था। स्पर्धा के निर्णायक के रूप में महिला महाविद्यालय शारीरिक शिक्षा विभाग की प्रो अर्चना सिंह, एसवीडीवी फैकल्टी के डॉ। शशिकान्त द्विवेदी तथा आयुर्वेद संकाय की डॉ। कंचन चौधरी उपस्थित थीं। योग दिवस की पूर्व संध्या ख्0 जून को बजे से योगाभ्यास किया जाएगा। मालवीय भवन में चल रहे योग प्रशिक्षण में करौंदी स्थित इंस्टीट्यूट फॉर डिसेबल्ड के भ्0 दिव्यांग बच्चे भी योगाभ्यास कर रहे हैं। ट्रेनिंग का कार्य डॉ। योगेश भट्ट, राधेश्याम तिवारी, संध्या पाण्डेय, सौम्या मिश्रा, गीता भट्ट, अखिलेश गुप्ता, श्रद्धा कुमारी, कंचन चौधरी, संध्या दूबे, कुश पाण्डेय आदि कर रहे हैं।