BHU में students और गा‌र्ड्स के बीच पथराव के दूसरे दिन माहौल रहा सामान्य

एडमिनिस्ट्रेशन रख रहा मामले पर नजर, समझौता कराने का कर रहा है प्रयास

VARANASI

बीएचयू में गा‌र्ड्स और स्टूडेंट्स के बीच मारपीट की घटना के दूसरे दिन शुक्रवार को कैंपस में शांति रही। वीसी हाउस से लगायत हॉस्टल रूट पर बड़ी संख्या में फोर्स है। इधर बीएचयू एडमिनिस्ट्रेशन गार्ड और स्टूडेंट्स के बीच समझौते कराने की रणनीति में लग गया है। सूत्रों का कहना है मामले को यहीं खत्म करना जरूरी है। अगर बात आ‌र्ट्स फैकल्टी व दूसरे फैकल्टी तक पहुंची तो स्थिति संभालना मुश्किल हो जाएगा। समझौते के लिए बड़े अधिकारियों ने कुछ छात्रों को बुलाया था।

हो सकती है कड़ी कार्रवाई

बताते चलें कि गुरुवार को मामूली बात को लेकर स्टूडेंट्स और गा‌र्ड्स के बीच जमकर गुरिल्ला युद्ध हुआ। एक ओर जहां गार्डो ने कुछ छात्रों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। जिसका गुस्सा स्टूडेंट्स ने वीसी आवास व एलडी गेस्ट हाउस पर उतारा। शुक्र था कि समय पर फोर्स पहुंच गयी वरना स्थिति गंभीर हो सकती थी। एडमिनिस्ट्रेशन स्टूडेंट्स के इस रवैये को लेकर नाराज है और कड़ी कार्रवाई करने की तैयारी कर रहा है। वहीं छात्र भी अगली लड़ाई की रणनीति बनाने में जुट गए हैं। उनको अब पूर्व में निष्कासित एवं पीडि़त छात्रों का भी साथ मिलने लगा है। बीएचयू के चीफ प्रॉक्टर प्रो ओएन सिंह ने मामले के बाबत कहा है कि कैंपस का माहौल पूरी तरह सामान्य है। मामले की जांच के लिए कमेटी का गठन कर दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही अगला कदम उठाया जाएगा।