पिछले कई दिनों से ¨हदी निदेशालय की जगह को लेकर चल रहा विवाद अब खत्म हो गया है। कला संकाय में जहां सामाजिक विज्ञान संकाय का कार्यालय है उसी के तीसरे तल पर स्थित एक बड़ा हाल अब निदेशालय के प्राथमिक कार्यालय के रूप तैयार किया जाएगा। बीएचयू के वीसी प्रो। राकेश भटनागर ने गत सप्ताह कला संकाय और विज्ञान संस्थान के बीच गतिरोध बढ़ने पर कमेटी बनाई थी, जिसके माध्यम से ¨हदी निदेशालय के लिए जगह की तलाश करनी थी। कमेटी ने कला संकाय के बड़े हाल को सबसे उपयुक्त माना, जिस पर सदस्यों ने रजामंदी दी। वहीं कला संकाय में स्थित विज्ञान संस्थान का गणित विभाग हटाकर ¨हदी निदेशालय को स्थापित करने की बात कही जा रही थी। हाल मिलने से चर्चाओं को विराम लगा है। गणित विभाग वहीं पर पूर्व की तरह चलेगा। सामाजिक विज्ञान संस्थान के डीन प्रो। कौशल किशोर मिश्रा ने कहा कि निदेशालय का कार्यालय जल्द ही शुरूआती तौर पर स्थापित हो जाएगा।