BHU का मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट टॉप 26 में

-इकोनॉमिक्स टाइम्स की ओर से जारी सूची में मिला इंडिया में स्थान

-इंस्टीट्यूट के हाई प्लेसमेंट रेट की वजह से मिला यह मुकाम

VARANASI

इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज बीएचयू ने इकोनॉमिक्स टाइम्स की ओर से जारी इंडिया के टॉप ख्म् बिजनेस स्कूल्स में अपना स्थान बनाया है। यूनिवर्सिटी प्लेसमेंट सेल के कोऑर्डिनेटर प्रो। एचपी माथुर ने बताया कि इस उपलब्धि का पूरा श्रेय इंस्टीट्यूट के हाई प्लेसमेंट रेट को जाता है। उन्होंने बताया कि इंस्टीट्यूट में प्लेसमेंट के लिए विप्रो, आईसीआईसीआई बैंक, मदर डेयरी, इन्फोसिस, भारतीय स्टेट बैंक, उज्जीवन, महिंद्रा एंड महिंद्रा, साइनोकेम, महिंद्रा फाइनेंस, एसबीआई लाइफ जैसी कंपनियां आई और उन्होंने यहां के स्टूडेंट्स का चयन किया है। बताया कि प्लेसमेंट के लिए कंपनियों का दायरा बढ़ाने की संस्थान की कोशिश का रिजल्ट यह रहा कि इस वर्ष कैंपस सेलेक्शन के लिए आने वाली कंपनियों में ब्0 परसेंट कंपनियां ऐसी थीं जो इंस्टीट्यूट में पहली बार आई। इस वर्ष सबसे अधिक हिस्सेदारी बैंकिंग सेक्टर की रही जिसमें ब्ब् परसेंट स्टूडेंट्स चयनित हुए। प्लसेमेंट सेल के चेयरमैन तथा पूर्व डीन प्रो। एसके सिंह ने स्टूडेंट्स को उनके कारपोरेट कॅरियर में सफल होने के लिए संस्थान के द्वारा किए जाने वाले प्रयासों पर विश्वास जताया। और आने वाले वर्षो में और बेहतर प्लेसमेंट का भरोसा दिलाया है।