--BHU के डॉक्टर्स ने सोनभद्र के पांच वर्षीय बालक को दिया नया जीवन

--Operation कर बच्चे को दी बोलने और सुनने की ताकत

VARANASI

सोनभद्र निवासी महेश्वरी का पांच वर्षीय बेटा भोले अब बोल और सुन सकेगा। उसे नया जीवन दिया है बीएचयू के डॉक्टर्स ने। नाक, कान, गला विभाग में शनिवार को प्रो। आरके जैन व प्रो। राजेश कुमार के नेतृत्व में डॉ। सुशील कुमार अग्रवाल ने इस गूंगे व बहरे बच्चे का कॉकलेयर इम्प्लांट आपरेशन किया। बताया कि यह आपरेशन प्राय: उस बच्चे का किया जाता है जो जन्म से बोल व सुन नहीं पाते हैं या ऐसे बुजुर्ग जो बुढ़ापे की वजह से दोनों कानों से सुन नहीं पाते। ऐसे मरीजों को सुनाई देने वाली मशीन से भी कोई फायदा नहीं होने पर ही कॉकलेयर इम्प्लांट आपरेशन की जरूरत पड़ती है।

माता-पिता को दें उचित सलाह

डॉक्टर्स ने बताया कि कॉकलेयर इम्प्लांट आपरेशन का फायदा जन्म से सात वर्ष की आयु के बच्चों में होता है। जिस बच्चे का आपरेशन हुआ उसका नाम भोले है। महेश्वरी के पांच वर्षीय बेटे भोले का आपरेशन सफल रहा। विशेषज्ञों ने बताया कि डॉक्टर्स की जिम्मेदारी बनती है कि वह ऐसे बच्चों के माता-पिता व अभिभावकों को इस आपरेशन के बारे में उचित सलाह दें। बताया कि वैसे कॉकलेयर इम्प्लांट आपरेशन में करीब छह लाख रुपये का खर्च हो जाता है। हालांकि केंद्र की योजना के तहत यह आपरेशन मुफ्त में किया जाता रहा है।