- बीएचयू में इंटरनेशनल योग डे की तैयारियां जोरों पर

VARANASI

इंटरनेशनल योग डे पर ख्क् जून को बीएचयू के मालवीय भवन में योग के प्रति अवेयर करने के लिए डाक्यूमेंट्री फिल्म दिखाई जाएगी। इस दिन को खास बनाने को छह जून से ही शिक्षक, विद्यार्थी एवं कर्मचारी प्रतिदिन शाम को योग अभ्यास कर रहे हैं। इसको लेकर क्8 जून को एक प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी। यह जानकारी आईएमएस बीएचयू के डायरेक्टर प्रो। वीके शुक्ला ने गुरुवार को समिति कक्ष में आयोजित प्रेसवार्ता दी। उन्होंने बताया कि योग दिवस के बाद एक्शन टेकेन रिपोर्ट आयुष मंत्रालय को भेजी जाएगी।

भोग को योग से करें संतुलित

इस मौके पर मालवीय भवन के मानित डायरेक्टर प्रो। उपेंद्र पांडेय कहा कि भोग को योग से संतुलित कर स्वस्थ रहा जा सकता है। इसी को ध्यान में रखते हुए मालवीय जी ने कर्मचारियों एवं छात्रों से एक सप्ताह में महज डेढ़ घंटे मांगे थे। आयोजक समिति प्रो। रोयना सिंह ने कहा कि योग के माध्यम से हम तनाव को दूर कर सकते हैं। कहा कि योग दिवस में शामिल होने के लिए ब्00 छात्र प्रतिदिन ट्रेनिंग ले रहे हैं। बताया कि भ्0 दिव्यांग बच्चों को भी बुलाया गया है। डीन ऑफ स्टूडेंट प्रो। एमके सिंह ने कहा, जरूरी है कि हम सिर्फ ख्क् जून तक ही सीमित नहीं रहे हैं बल्कि योग को प्रतिदिन को हिस्सा बना ले। चिकित्सा अधीक्षक डॉ। ओपी उपाध्याय ने कहा कि योग के माध्यम से मन, मस्तिष्क और शरीर को जोड़ते हैं। योग से जीवन का दर्शन दिखता है। योग से आध्यात्मिक व सकारात्मक सोच उत्पन्न होती है। बाल रोग विभाग के प्रो। ओपी मिश्रा ने कहा कि ख्ब् घंटे में कुछ मिनट भी समय निकाल कर योग करने से अपने आप को स्वस्थ रख सकते हैं।