-मिर्जापुर में सेल्फी लेने में चूनादरी जल प्रपात में डूबे थे बीएचयू के दो स्टूडेंट्स

1ड्डह्मड्डठ्ठड्डह्यद्ब@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

ङ्कन्क्त्रन्हृन्स्ढ्ढ

अहरौरा मिर्जापुर के चूना दरी में सोमवार को डूबे बीएचयू के दो स्टूडेंट्स के शव को मंगलवार को 18 घंटे बाद गोताखोरों की मदद से बाहर निकाला गया। पोस्टमार्टम के बाद एक का शव फैमिली मेंबर दिल्ली और दूसरे का वाराणसी ले गए। सोमवार की दोपहर बाद सात बाइक्स से बीएचयू के एमबीए के आठ स्टूडेंट्स व पांच छात्राएं पिकनिक मनाने चूना दरी जलप्रपात पहुंचे थे। डूबने वालों में बीएचयू के प्रो। यूएन सिंह का बेटा अविनाश और दिल्ली के पालम गांव निवासी रक्षा मंत्रालय में तैनात एसके वर्मा का बेटा संदीप थे। सोमवार देर रात तक इनकी तलाश हुई लेकिन कोई पता नहीं चला। मंगलवार सुबह फिर से खोजबीन हुई तो नौ बजे दोनों के शव मिले।

वीसी ने दी श्रद्धांजलि

बीएचयू के वीसी प्रो। गिरीश चन्द्र त्रिपाठी मंगलवार को एसएस हॉस्पिटल के शवगृह गये। वहां उन्होंने कॉमर्स फैकल्टी के मृत छात्र संदीप कुमार वर्मा व इसके बाद दूसरे मृत छात्र अविनाश सिंह के सुसवाही स्थित घर पहुंचकर उनके पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित की। वीसी के साथ रजिस्ट्रार डॉ। केपी उपाध्याय, डीन ऑफ स्टूडेंट्स प्रो। एमके सिंह, प्रो एमके सिंह, एसएस हॉस्पिटल के एमएस डॉ। ओपी उपाध्याय, प्रो। एफबी सिंह मौजूद थे। दोनों स्टूडेंट्स का हरिश्चन्द्र घाट पर अंतिम संस्कार किया गया।