-मिर्जापुर में पिकनिक मनाने पहुंचे थे, चूनादरी में गिरे स्टूडेंट को बचाने में साथी भी डूबा

VARANASI

मिर्जापुर पिकनिक मनाने गए बीएचयू के दो स्टूडेंट्स सोमवार को सेल्फी लेने के चक्कर में चूनादरी में डूब गए। डूबे छात्रों की खोज के लिए गोताखोरों की टीम उतारी गई लेकिन देर रात तक उनका कोई पता नहीं चला। बीएचयू में एमबीए थर्ड इयर के स्टूडेंट अविनाश, संदीप, विवेक कुमार, आशीर्वाद, केशरी, देवेंद्र कुमार, विकास, जनप्रीत, राघवेंद्र व पांच छात्राएं सोमवार को बाइक से लखनियां दरी पिकनिक मनाने पहुंचे थे। लखनिया दरी में पानी न होने पर सभी चूनादरी चले गए। वहां बीएचयू में फिजिक्स के प्रोफेसर डॉ। यूएन सिंह का बेटा अविनाश कुमार (ख्भ्) दरी में उतर कर सेल्फी लेने लगा। इसी बीच वह गहरे पानी में चला गया। उसे डूबता देख साथ आया दिल्ली के पालम एयरपोर्ट निवासी संदीप वर्मा (ख्ब्) बचाने के लिए पानी में कूद गया। कुछ देर बाद दोनों डूब गए।