-व‌र्ल्ड टूरिज्म डे पर आयोजित व‌र्ल्ड टूरिज्म फोटोग्राफी में मिला पहला स्थान

VARANASI

बीएचयू आईआईटी से पीएचडी करने वाले स्टूडेंट आकाश दत्त दुबे ने फिजी नेशनल यूनिवर्सिटी में अपनी प्रतिभा का डंका पीट बनारस का मान बढ़ाया है। व‌र्ल्ड टूरिज्म डे पर आयोजित व‌र्ल्ड टूरिज्म फोटोग्राफी कॉम्प्टीशन में आकाश की फोटो को पहला स्थान मिला है। फिजी में ऑर्गनाइज फोटोग्राफी गैलरी में देश विदेश की लगभग चालीस से अधिक फोटोग्राफी लगी थी जिसमें आकाश की फोटो को सेलेक्ट किया गया। गंगा घाटों, प्राचीन मंदिरों के अलावा बनारस की तंग गलियों से फोटोग्राफी का अनुभव लेने वाले आकाश दुबे फिजी में ही असिस्टेंट प्रोफेसर भी है। समुंद्र की लहरों में अठखेलियां करते एक अबोध बच्चे की फोटो को आकाश ने शूट किया था। जब फोटोग्राफी गैलरी में यह फोटो लगी तो हर किसी की नजर बार-बार उसी बच्चे की तरफ आकर्षित होती थी।