वाराणसी (ब्यूरो)बीएचयू में लड़कियों की सुरक्षा को लेकर एक बार फिर सवाल खड़ा हो गया हैविवि कैम्पस में छेडख़ानी की वारदाते रुक नहीं रही हैंहैरानी की बात है कि विवि प्रशासन छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के लिए लगभग 2 करोड़ रुपये से ज्यादा हर महीने खर्च करता हैउसके बाद भी कैम्पस में छेड़छाड़ की घटनाएं रुक नहीं रही हैसाल 2017 में छेडख़ानी की एक वारदात के बाद विवि की छात्राएं सड़क पर आ गईं थीं और इस हंगामे के कारण पीएम मोदी का रास्ता भी अचानक बदला गया थाबुधवार रात की घटना के बाद एक बार फिर बीएचयू अशांत हो गया है

2017 में छात्राओं पर पुलिस ने बरसाईं थी लाठियां

साल 2017 में बीएचयू के महिला महाविद्यालय की एक छात्रा के साथ शाम 6 बजे के आसपास बाइक सवारों ने छेड़छाड़ की थीहॉस्टल पहुंचने पर छात्रा ने जब वॉर्डन से शिकायत की तो वॉर्डन ने उल्टा छात्रा के ही देर रात बाहर रहने पर सवाल उठाएउस वक्त कई छात्राओं ने सिक्योरिटी और सेफ्टी को लेकर प्रोटेस्ट किया थाप्रोटेस्ट की तीसरी रात पुलिस ने छात्राओं पर लाठी चार्ज किया थाइसमें कई छात्राओं को चोट भी आई थीपुलिस का कहना था कि छात्राओं ने पहले उन पर पत्थर फेंके, तब पुलिस ने लाठीचार्ज कियावहीं छात्राओं ने कहा कि कैंपस में घुसे बाहरी लोगों ने पुलिस के साथ बदसलूकी की थीइसके बाद स्टूडेंट्स ने हॉस्टल्स से बीएचयू के लंका गेट तक एक साइलेंट मार्च निकाला थाइसमें छात्र-छात्राएं सभी शामिल थेमगर इस साइलेंट मार्च को भी पुलिस ने बलपूर्वक खदेड़ दिया थाछात्राओं की मांग थी कि कैंपस में जगह-जगह सीसीटीवी कैमरा हों, स्ट्रीट लाइट लगाई जाएं और गार्ड्स, फैकल्टी और यूनिवर्सिटी के दूसरे स्टाफ को जेंडर की ओर सेंसिटाइज किया जाए.

25 जनवरी, 2023 : बीएचयू के ओल्ड बी-वन छात्रावास से शाम तीन बजे वो सामाजिक विज्ञान संकाय में क्लास करने के लिए निकलींउस वक्त बाइक सवार असीम कुमार राय ने उसके संग अभद्रता कीमुकदमा दर्ज हुआ गिरफ्तारी हुई पर आरोपी को तुरंत जमानत मिल गई.

24 जनवरी, 2023 : वाराणसी में स्थित काशी हिंदू विश्वविद्यालय की साइबर लाइब्रेरी में एक छात्रा के साथ छेडख़ानी और मारपीट का मामला सामने आया हैप्रकरण को लेकर छात्रा की तहरीर के आधार पर लंका थाने में सौरभ राय और तीन अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था

13 जनवरी 2023 : आईआईटी बीएचयू की स्टूडेंट से हैदराबाद गेट के पास मनचलों ने छेडख़ानी की थी.

4 जनवरी 2023 : रात आठ बजे हॉस्टल लौट रही छात्रा से तीन लड़कों ने छेड़छाड़ की थीविरोध करने पर लड़कों ने छात्रा से मारपीट भी की.

28 अगस्त, 2022 : स्नातक अंतिम वर्ष की छात्रा के संग छेड़छाड़ मारपीट हुई, प्राक्टोरियल बोर्ड के कर्मियों ने उसे बचाया, इस केस में हर्ष, रंजीत और आनंद यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ.

18 अक्टूबर 2023 : आईआईटी बीएचयू की दो शोध छात्राओं के साथ उनके हॉस्टल के पास ही चार युवकों ने छेडख़ानी की थीछात्राओं ने प्रॉक्टोरियल बोर्ड के सुरक्षा कर्मियों से शिकायत कीइसी आधार पर सुरक्षा कर्मियों ने चारों को पकड़ कर लंका थाने की पुलिस को सौंप दियापुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया और चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

आईआईटी बीएचयू में छात्रा से छेडख़ानी मामले में टीम गठित करने के साथ आरोपियों की तलाश तेज कर दी गई हैपूरे मामले में लंका थाने में मुकदमा दर्ज किया गया हैछात्रों की मांगों को लेकर ज्ञापन मिला हैइस मामले में बीएचयू प्रशासन से संपर्क में हैं

आरएस गौतम, डीसीपी काशी जोन