NSS और NCC कैडेट्स को कैशलेस की ट्रेनिंग देने के लिए किया जा रहा है प्रशिक्षित

VARANASI

बीएचयू को कैशलेस करने की दिशा में लगातार पहल की जा रही है। एमएचआरडी के दिशा निर्देशों को पालन करवाने में वीसी प्रो जीसी त्रिपाठी खुद संजीदगी से लगे हुए हैं। इसी प्रयास के तहत एनएसएस के वालेंटियर्स व एनसीसी कैडेट्स को कैशलेश का प्रशिक्षण देकर प्रशिक्षक बनाया जा रहा है, जो बीएचयू परिसर तथा आस-पास के स्थानों में व्यवसायियों तथा जरूरत मंदों को कैशलेस करने का प्रशिक्षण देंगे। वीसी प्रो त्रिपाठी ने सम्बन्धित अधिकारियों व कर्मचारियों को सरकार के दिशा निर्देशों को शीघ्र क्त्रियान्वित करने को कहा है। इसके अन्तर्गत बीएचयू में फीस काउण्टर, एसएस हॉस्पिटल, इमरजेंसी, रजिस्ट्रेशन काउंटर, ट्रामा सेन्टर आदि को कैशलेस कर दिया गया है। कैंपस स्थित विश्वनाथ मन्दिर परिसर को भी जल्दी ही कैशलेस कर दिया जायेगा।