वाराणसी (ब्यूरो)गरीब और मेधावी छात्रों के लिए काशी हिंदू विश्वविद्यालय ने लोन स्कीम की शुरुआत की हैइसके तहत छात्रों को पढ़ाई के दौरान लोन तो मिलेगा, लेकिन लोन लेने और लौटाने की टेंशन से मुक्ति रहेगीबीएचयू इस साल ही लोन की स्कीम शुरू करेगा और लगभग एक हजार छात्र को इस वर्ष लाभ भी मिल सकेगाछात्रों को लोन प्रदान करने के लिए राशि की स्वीकृति भी हो चुकी हैगौरतलब है कि इसी साल बीएचयू ने विदेशी छात्रों को फैलोशिप प्रोग्राम के तहत 6000 रुपए प्रतिमाह देने का ऐलान किया था, जिसके बाद कैंपस में स्वदेशी छात्रों पर ध्यान देने की बात जोरों से उठने लगीअब ऐसे में बीएचयू ने लोन स्कीम की शुरुआत कर स्थानीय छात्रों को राहत देने का काम किया हैहालांकि व्यापक तौर पर छात्रों के बीच जानकारी नहीं होने के कारण लोन के लिए इस माह बहुत कम आवेदन आए हैं, लेकिन बीएचयू प्रशासन इसी सत्र में फिर से लोन के लिए आवेदन छात्रों से लेने की प्रक्रिया शुरू करेगा

हर वर्ष 12 हजार मिलेगा

बीएचयू ने जो लोन स्कीम लांच की है, उसमें गरीब और मेधावी छात्रों को विश्वविद्यालय 60 हजार रुपए का लोन अलग-अलग किश्तों के रूप में देगाइस स्कीम के तहत छात्र को हर वर्ष 12 हजार रुपए लोन के तौर पर दिया जाएगामसलन अगर कोई छात्र स्नातक के पहले साल में इस सुविधा का लाभ लेता है तो उसे यह पोस्ट ग्रेजुएशन तक पूरे 5 साल 60 हजार रुपए दिए जाएंगेये लोन पूरी तरह से इंटरेस्ट फ्री होंगेइस लोन की वापसी के लिए बस छात्र के साथ एक अग्रीमेंट होगा कि पढ़ाई पूरी होने के बाद जब उसकी नौकरी लगेगी तो वो इस लोन को किश्तों में वापस कर देगालोन लेने के लिए छात्र को कोई गारंटर नही देना है

पढ़ाई का पूरा खर्च हो जाएगा जीरो

इस योजना का लाभ लेने के लिए छात्र को अपने संकाय के दो अध्यापकों की तरफ से संस्तुति करानी होगीइस लोन के बदले संस्तुति करने वाले या छात्र के माता-पिता को किसी भी प्रकार से लोन वापसी का जिम्मेदार या गारंटर के तौर पर नही माना जाएगाइस लोन से गरीब छात्रों के पूरे छात्र जीवन का एग्जामिनेशन फीस, ट्यूशन फीस रिकवर हो जाएगा और पूरी पढ़ाई लगभग मुफ्त हो जाएगी.

अब तक मिले 230 फार्म

डीन स्टूडेंट वेलफेयर से मिली जानकारी के मुताबिक लोन के लिए अब तक 230 छात्रों ने ही आवेदन किया है, जबकि इन छात्रों में से सिर्फ 102 छात्रों के दस्तावेज ही पूरे पाए गए हैंहालाकि लोन के लिए आवेदन इस माह में 11 अप्रैल तक ही करना थासंख्या की कमी को देखते हुए इसी सत्र में एक बार फिर से अप्लाई करने के लिए तारीख तय किए जाएंगे, ताकि अधिक से अधिक छात्रों को लोन का लाभ मिल सकेहालाकि लोन का लाभ लेने के लिए बीएचयू के प्रत्येक विभागों और हॉस्टलों में पोस्टर लगाकर व्यापक प्रचार-प्रसार भी किया गया हैइसके बावजूद छात्रों की संख्या अभी तक कम ही देखने को मिली है

लोन के लिए मिली राशि की स्वीकृति

डीन स्टूडेंट वेलफेयर से मिली जानकारी के मुताबिक छात्रों को लोन की राशि देने के लिए बीएचयू की ओर से राशि का आवंटन किया जा चुका हैइस वर्ष का लक्ष्य 1000 छात्रों को इस योजना का लाभ देने का तय किया गया है और इसके लिए एक करोड़ बीस लाख रुपए का फंड स्वीकृत किया गया है

बिहार से आते हैं अधिक संख्या में छात्र

पूर्वांचल और बिहार से बड़ी संख्या में गरीब तबके छात्र विश्वविद्यालय में पढऩे आते हैंइस लोन के शुरू होने से यहां से आने वाले छात्रों को काफी राहत मिल सकती है

बीएचयू के छात्रों के लिए लोन स्कीम की शुरुआत की गई हैहालांकि इस माह में आवेदन बहुत कम आए हैं, लेकिन इसी सत्र में फिर से आवेदन लिए जाएंगे ताकि अधिक से अधिक छात्रों को लोन का लाभ मिल सकेलोन के मिलने से आर्थिक रूप से कमजोर तबके छात्रों का खर्चा लगभग जीरो हो जाएगा

प्रोकौशलेंद्र प्रताप सिंह, डीन स्टूडेंट वेलफेयर, बीएचयू