मधुबन में लगेगा फौव्वारा

बीएचयू एडमिनिस्ट्रेशन मधुबन में चिल्ड्रेन पार्क शुरू करने की योजना पर काम कर रहा है। जिसके तहत मधुबन में झरने, फव्वारे आदि लगाये जा रहे है। इसके अलावा मधुबन में पुराने तालाब को भी नया स्वरूप दिया जा रहा है। पार्क में झूले आदि भी लगाये जा रहे हैं। वीसी की पहल पर मधुबन को नया लुक दिया जा रहा है। इसके अलावा मधुबन की हरियाली को और बेहतर बनाया जा रहा है। लोगों के बैठने आदि के लिए भी बेंच आदि की व्यवस्था की गयी है। महामना की जयंती पर मिलने वाली यह सौगात बच्चों की खुशियों में चार चांद लगाने वाला साबित होगा।

भव्य आयोजन की तैयारी

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार  विश्वनाथ मंदिर के दोनों तरफ झरने आदि शुरू करने की तैयारी है। इसी कड़ी में  कोशिश है कि ट्रामा सेंटर में इमरर्जेंसी सेवाएं भी जल्दी से जल्दी शुरू हो जाये। इसके अलावा महामना जयंती को और भी खास बनाने के लिए एडमिनिस्ट्रेशन लेवल पर मीटिंग आदि की जा रही है। बताते चलें कि पिछले साल महामना के जयंती शताब्दी वर्ष का आयोजन किया गया था। जिसमें बतौर चीफ राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने शिरकत की थी।