-पीएम मोदी के प्रोग्राम से पहले संपर्क, सम्मान, स्वच्छता और स्वागत का चलाएगी बीजेपी प्रोग्राम

1ड्डह्मड्डठ्ठड्डह्यद्ब@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

ङ्कन्क्त्रन्हृन्स्ढ्ढ

आचार संहिता के चलते भले ही पीएम नरेंद्र मोदी जनसभा को संबोधित न कर पाएं। मगर दलितों को लुभाने का बीजेपी का प्रयास निरंतर जारी है। रविदास जयंती पर बनारस आ रहे पीएम नरेंद्र मोदी से पहले बीजेपी 'फोर एस' पैटर्न पर दलितों को लुभाने का प्रयास कर रही है। 'फोर एस' मतलब संपर्क, सम्मान, स्वच्छता और स्वागत। रविवार को बैठक कर पार्टी के संगठन मंत्री चंद्रशेखर ने कार्यकर्ताओं को इसी तर्ज पर जिम्मेदारी सौंपी है।

22 को करेंगे रैदासियों का स्वागत

पीएम नरेंद्र मोदी 22 फरवरी को अपने संसदीय क्षेत्र बनारस आ रहे हैं। वे रविदास जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। रविवार को बीजेपी काशी क्षेत्र के संगठन मंत्री चंद्रशेखर सिंह ने बैठक करते हुए कहा कि सभी कार्यकर्ता चार चरण में वर्क करेंगे। पहले चरण में कार्यकर्ता दलित बस्तियों में जाकर संपर्क करेंगे। दूसरे चरण में बस्ती के पांच दलितों से पर्सनल मिलने के साथ वहां लगी मूर्तियों की सफाई करेंगे। तीसरे चरण में बस्ती में स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। चौथे चरण में 22 फरवरी को आने वाले लाखों रैदासियों का स्वागत किया जाएगा। बैठक में राकेश त्रिवेदी, रतन सिंह, प्रेम कपूर, डॉ। नंद, डॉ। दयाशंकर मिश्र दयालु, साधना वेदांती, धर्मेद्र सिंह आदि मौजूद रहे।