-चालीस से पचास रुपये प्रति पीस बिका कमल का फूल

चुनावी माहौल में बिक गए 20 लाख के माला-फूल

VARANASI

चुनाव के परिणाम आने के साथ ही फूल मंडी से माला-फूल की खरीद तेज होती जा रही थी। शाम तक गुलजार रहने वाली मलदहिया व बांसफाटक स्थित फूल मंडियां दोपहर तक ही खाली हो गई। एक दिन में एक झटके से बीस लाख रुपये से ज्यादा कारोबार हुआ। मंडी में कमल का फूल जो अमूमन दस से बीस रुपये में बिकता था वह ब्0 से भ्0 रुपये प्रति पीस में बिका। वहीं आठ सौ हजार रुपये सैकड़ा बिकने वाले गेंदा फूल के माला दो से तीन हजार रुपये सैकडे़ में बिका। हाल यह रहा कि देखते ही देखते 70 से 80 हजार बड़ा माला एक झटके में ही खत्म हो गया।

बाहर भी गए फूल

सुबह आठ बजे से ही नेताओं का जुटान फूल मंडी में होने लगा था। देखते ही देखते दोपहर क्ख् बजे तक फूल मंडी खाली हो गई। कमल का फूल और गेंदा फूल मालाओं की मांग आखिरी समय तक बनी रही। बनारस पूर्वाचल की प्रमुख फूल मंडी है। यहीं से मालाओं की खेप गोरखपुर, बस्ती, सिद्धार्थनगर आदि जिलों में शुक्रवार को रोज की अपेक्षा दोगुना माला भेजा गया था। गोरखपुर, बस्ती में लगभग ख्0 हजार माला भेजा गया। दो दिन पहले ही छोटे-बड़े नेता व उनके समर्थक और रिश्तेदार ऑर्डर बुक करा चुके थे। गुलाब की पंखुडि़यों के साथ ही केसरिया माला यानी गेंदा फूल मालाओं की मांग सबसे अधिक रही।