-भाजपाइयों ने की आवाज बुलंद, पीएम के संसदीय क्षेत्र में निकाली स्वाभिमान यात्रा

-जेएनयू प्रकरण पर हाथ में तिरंगा लेकर निकाली रैली

1ड्डह्मड्डठ्ठड्डह्यद्ब@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

ङ्कन्क्त्रन्हृन्स्ढ्ढ

जेएनयू प्रकरण सहित देश में बढ़ रही अलगाववादी गतिविधियों के विरोध में बीजेपी ने जन स्वाभिमान यात्रा का आयोजन किया। जिसमें सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने शामिल होकर एक रैली निकाली। हाथ में तिरंगा और पार्टी का झंडा लिए कार्यकर्ता जहां भारत माता की जय की आवाज बुलंद कर रहे थे, वहीं नारेबाजी कर देश के गद्दारों को फांसी देने की मांग की।

सड़क पर उतरे भाजपाई

बीजेपी के सैकड़ों कार्यकर्ता शनिवार दोपहर एक बजे मलदहिया स्थित सरदार पटेल की मूर्ति के पास एकत्रित हुए। काशी क्षेत्र के अध्यक्ष लक्ष्मण आचार्य, महानगर अध्यक्ष प्रदीप अग्रहरि की अगुवाई में कार्यकर्ताओं का विशाल जुलूस निकला। भारत माता की जय के साथ देश के गद्दारों को फांसी की सजा देने की मांग कर रहे सैकड़ों की भीड़ लहुराबीर स्थित चंद्रशेखर आजाद पार्क पहुंची। जहां एक जनसभा का आयोजन किया गया। इस दौरान लक्ष्मण आचार्य ने कहा कि जेएनयू समेत देश में अराजकता के माहौल को बनाने का प्रयास किया जा रहा है। यह सीधे मातृभूमि के साथ गद्दारी की श्रेणी में आता है। महानगर अध्यक्ष प्रदीप अग्रहरि ने कहा कि पीएम के संसदीय क्षेत्र के कार्यकर्ता संघर्षो के लिए जाने जाते हैं। अगर बीएचयू समेत कहीं भी ऐसी गतिविधि हुई तो मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। कार्यक्रम का संचालन सुधीर मिश्रा और आभार विद्यासागर राय ने किया। इस मौके पर अशोक पांडेय, डॉ। वीणा पांडेय, डॉ। राकेश त्रिवेदी, रतन सिंह, नागेंद्र रघुवंशी, अनिल राजभर, डॉ। दयाशंकर मिश्र दयालु, राम प्रकाश दुबे, महेश चंद्र श्रीवास्तव, प्रेम कपूर, संजय भारद्वाज, सौरभ सिंह मुन्ना, आनंद सिंह बंटी, दीपक गुप्ता आदि मौजूद रहे।