विश्व रक्तदान दिवस के पूर्व नर्सिग छात्राओं ने निकाली जन जागरूकता रैली, रक्तदान के लिए किया अवेयर

VARANASI

एक रक्तदान, बचाए चार जान, आपके रक्तदान से बचेगी दूसरों की जान आदि नारा लगाते हुए नर्सिग छात्राओं ने सोमवार को लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित किया। विश्व रक्तदाता दिवस के उपलक्ष्य में एसएसपीजी मंडलीय हॉस्पिटल से जन जागरूकता रैली निकाली गई। एसआईसी डॉ। सीपी कश्यप, सीएमओ डॉ। वीबी सिंह, ब्लड बैंक प्रभारी डॉ। आरके सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। रैली में शामिल नर्सिग छात्र-छात्राओं ने बैनर, पंफलेट बांटकर लोगों को रक्तदान के लिए जागरूक किया। वहीं आईएमए में संगोष्ठी कर रक्तदाता दिवस पर चर्चा की गयी। आईएमए प्रेसिडेंट डॉ। ओपी तिवारी ने कहा कि बनारस सहित पूर्वाचल भर में आईएमए ब्लड बैंक जीवनदायिनी है। सेक्रेटरी डॉ। कार्तिकेय सिंह ने कहा कि रक्तदान से कोई खतरा नहीं है, बल्कि रक्तदान नहीं करने से कई बीमारियों का खतरे रहता है।

कैंडिल मार्च से किया अवेयर

विश्व रक्तदाता दिवस की पूर्व संध्या पर आईएमए बिल्डिंग लहुराबीर से कैंडिल मार्च निकाली गई। इसमें पैरामेडिकल स्टाफ व नर्सिग स्टूडेंट्स ने पंफलेट बांटकर लोगों को रक्तदान के प्रति अवेयर किया। कैंडिल मार्च में जेडी हेल्थ डॉ। अंशु सिंह, डॉ। ओपी तिवारी, डॉ। डीआर सिंह, डॉ। केके ओझा, डॉ। अशोक सिंह, डॉ। अशोक राय, राजेश शर्मा आदि प्रेजेंट रहे।