-सिटी में विभिन्न संस्थाओं ने लगाया रक्तदान शिविर, सर्टिफिकेट पाकर सम्मानित हुये रक्तदाता

varanasi@inext.co.in

VARANASI

एक यूनिट रक्तदान, बचाए तीन जान आदि कई तरह के स्लोगन लिखी तख्तियां और बैनर सिटी में जगह-जगह खूब दिखे। रविवार का दिन मानो रक्तदान के लिए ही रहा। वजह यही रहा कि सामाजिक संस्थाओं की ओर से जगह-जगह रक्तदान शिविर लगाया गया। साधना फाउंडेशन और कायस्थ एकता समिति की ओर से पं। दीनदयाल उपाध्याय डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल पांडेयपुर में रक्तदान शिविर लगाया गया तो वहीं दि इमर्जिंग युवाज सोसाइटी की ओर से मंडुवाडीह स्थित ग्लेनहिल पब्लिक स्कूल में और ह्य्मैनिटी संस्था ने आईएमए लहुराबीर में ब्लड डोनेशन कैंप लगाया। इस दौरान लोगों को अवेयर करते हुए रक्तदाताओं को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।

यहां-यहां हुआ रक्तदान

साधना फाउंडेशन के सचिव सौरभ मौर्या और कायस्थ एकता समिति के सचिव ज्ञानू श्रीवास्तव ने बताया कि कुल दस यूनिट ब्लड डोनेट हुआ। स्पेशल गेस्ट इंटरनेशनल गोल्ड मेडलिस्ट किक बॉक्सिंग प्लेयर सुधीर सक्सेना रहे। कैंप में ब्लड बैंक मेडिकल ऑफिसर डॉ। आरवी सिंह, रमेशचंद्र राय, रवि पांडेय, गौरव मौर्या, राहुल श्रीवास्तव, सोमा श्रीवास्तव योगेश श्रीवास्तव गोल्डी, बृजेश श्रीवास्तव, शिवम श्रीवास्तव आदि रहे। उधर दी इमर्जिंग युवाज सोसाइटी की ओर से आयोजित कैंप का इनॉगरेशन चीफ गेस्ट मेयर रामगोपाल मोहले, शिवि सिंघल व देवाशीष दुबे ने किया। संस्था के अविजित सोनी ने बताया कि कुल फ्भ् लोगों ने रक्तदान किया। कैंप में महेश कुमार गुप्ता, सुरंजित बरल, अत्युष रस्तोगी, शुभम श्रीवास्तव, नितेश रस्तोगी, दामिनी आदि रहीं। वहीं आईएमए लहुराबीर में ह्यूमेनिटी संस्था की ओर से लगाय गये कैंप में कुल फ्ख् यूनिट रक्त एकत्रित हुआ। इस मौके पर आकांक्षा, प्रिया, सलोनी, प्रतीक्षा, शिवांगी, आकाश, संजीत, शुभम प्रेजेंट रहे।