-कमिश्नर ने शासन को डीपीआर भेजने का दिया आदेश

1ड्डह्मड्डठ्ठड्डह्यद्ब@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

ङ्कन्क्त्रन्हृन्स्ढ्ढ

काशी में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कमिश्नर नितिन रमेश गोकर्ण ने राजघाट से अस्सी तक 42 सीटर रीवर क्रूज चलाए जाने के लिए बनाए जा रहे डीपीआर को जल्द से जल्द शासन को भेजने का निर्देश दिया। बुधवार को उन्होंने कहा कि इस योजना पर 15 करोड़ रुपये खर्च होंगे। क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी को रीवर क्रूज के संचालन हेतु वन विभाग और अन्य विभाग से एनओसी प्राप्त करने का निर्देश दिया। लगभग 10 करोड़ की लागत से अस्सी घाट पर लाइट एंड साउंड लेजर शो का डीपीआर तैयार किया गया है। उसे भी शासन को भेजने का निर्देश दिया। उन्होंने बताया कि इस लेजर शो की विशेषता होगी कि यह गंगा में लगभग 25 फीट अन्दर से किया जायेगा तथा शो के दौरान उठने वाली लेजर की चौड़ाई लगभग 100 फीट तथा ऊंचाई 45 फीट होगी। कमिश्नर ने सभागार में प्रसाद योजना के कार्यो की समीक्षा की। उन्होंने नगर निगम के अधिकारी को निर्देशित किया कि वह पर्यटन विभाग के अधिकारी के साथ संयुक्त रूप से चिन्हित गलियों का भ्रमण कर तीन दिन के अंदर उसके व्यापक साफ-सफाई की कार्ययोजना तैयार कर लें। बैठक में अपर जिलाधिकारी नगर विध्यवासिनी राय, क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी रविन्द्र मिश्रा के अलावा नगर निगम, सिचाई और विद्युत विभाग के अधिकारी मौजूद थे।