वाराणसी (ब्यूरो)रामनगर नगर पालिका बोर्ड की बैठक में शनिवार को पहले नारेबाजी, फिर मुक्केबाजी भी हुईपार्षदों ने एक-दूसरे पर कुर्सियां फेंकी, मेज पलटी और हाथापाई तक कीइस दौरान कुछ महिला पार्षद कोने में दुबकी रहीं तो कुछ जमीन पर धरने पर बैठ गईंहालांकि इस सबके बावजूद सदन से दर्जनों प्रस्ताव पास करा लिए गए.

तीन बजे बैठक शुरू

लगभग सात माह बाद शनिवार को नगर पालिका परिषद बोर्ड की 2022-23 के प्रस्तावित आय-व्यय स्वीकृति की बैठक अपने पूर्व निर्धारित समय से आधा घण्टा विलम्ब से साढ़े तीन बजे पालिका अध्यक्ष रेखा शर्मा की अध्यक्षता में शुरू हुईबैठक में एजेन्डा के अनुसार सभासद अपना मत दे रहे थे तभी सभासद मुन्ना निषाद ने यह कहते हुए विरोध शुरू किया कि पहले गत वर्ष का आय व्यय का ब्योरा दीजिएहम अंगूठा छाप नहीं हैं कि केवल अंगूठा लगाते जाएं और हमें कुछ मालूम ही न हो

ले ली प्रोसीडिंग बुक

इसी बात के समर्थन में कुछ और सभासद आ गयेसभासद सन्तोष शर्मा, नन्द लाल चौहान के साथ कुछ सभासद इसका विरोध किएइसी बीच सभासद हरिशंकर कुर्सियां पलटने लगेमुन्ना निषाद ने मेज पलट दियाहंगामे को देखते हुए कुछ महिला सभासद किनारे हो गईं और कुछ सभासदों के साथ विरोध करते हुए जमीन पर धरने पर बैठ गईंउधर, दूसरी तरफ सभासद अशोक अग्रहरी ने प्रोसीडिंग बुक ले लीहंगामा बढ़ा तो पालिकाध्यक्ष व अधिशासी अधिकारी मिनी सदन से बाहर चले गयेउनके सदन से बाहर जाने के बाद सभी सभासद भी बाहर निकल गये.

गृह कर को लेकर सवाल

आधे घंटे बाद लगभग साढ़े चार बजे फिर सदन की कार्यवाही शुरू हुई तो कर अधिकारी की ओर से नगर में गृह कर न लगने के बावजूद नगर के कुछ लोगों को पालिकाध्यक्ष व सभासदों को जानकारी दिए बिना ही गृह कर वसूली की नोटिस दिए जाने को लेकर कई सभासदों ने सवाल कियाबैठक में जावेद खान, चिन्ता देवी, सोनी, रंजना भारती, अशरफ राईन, राजू सोनकर, आशिया, अजय सेठ, मणि सिंह आदि सभासद मजूद रहे.