VARANASI

श्री अग्रसेन कन्या पी जी कॉलेज, परमानंदपुर में स्पीक मैके के तत्वावधान में आठ से क्ख् वर्ष के बाल कलाकारों ने शुक्रवार को उड़ीसा का गुटीपुवा नृत्य कर सभी को अचंभित कर दिया। आठ छोटे छोटे लड़के जो लड़कियों के रूप में सजे थे बंध नृत्य, पल्लवी नृत्य एवं अभिनय सिंह वाहिनी नृत्य में अपनी कला को बहुत ही बारीकी से प्रस्तुत किया। चाहे वह मयूर की तरह सिर्फ दो हाथों के बल चलने का नृत्य हो या मां दुर्गा के महिषासुर शुम्भ निशुम्भ के विनाश का नृत्य रूपी प्रदर्शन हो सभी की सराहना छात्राओं द्वारा खड़े होकर तालिया बजाकर की गयी। मां सरस्वती के चित्र पर प्रिंसिपल डॉ। कुमकुम मालवीय व मैनेजर संदीप अग्रवाल ने दीप प्र”वलित कर प्रोग्राम का इनॉगरेशन किया। इसके बाद बाल कलाकारों द्वारा वंदना नृत्य राग किरवानी एक ताल में जिसके बोल थे गणे नारायणे रुद्रे अम्बिका भास्करे तथा भिरना भिरन न कर्तव्यं पंचदेव नमस्तुते पर अपनी नृत्य बारीकियों से अपनी कला को प्रस्तुत किया। बाल कलाकारों के प्रदर्शन से प्रभावित होकर कंप्यूटर सेंटर के डायरेक्टर पवन कुमार सिंह ने उनके गुरुकुल में शिक्षा के लिए भ्000 रूपये का सहयोग प्रदान किया। संचालन श्रुति प्रकाश, संयोजन डॉ विभा सिंह व धन्यवाद ज्ञापन प्रबंधक ने किया। इस अवसर पर प्रदेश के समन्वयक एसपी सिंह, डॉ। अर्चना सिंह। डॉ। शुभा सक्सेना, डॉ। स्वेता सिंह, डॉ। कंचन सिंह, डॉ। कविता सिंह, डॉ। दिव्या राय सहित छात्राएं उपस्थित रहीं।